पानागढ़: लोकसभा और गलसी उपविधानसभा चुनाव में जीतने के बाद बेलगाम हुए तृणमूल समर्थकों ने शनिवार दोपहर पानागढ़ बाजार दक्षिण कैनल पट्टी स्थित माकपा के कांकसा जोनल कार्यालय व बस स्टैंड स्थित एक नंबर लोकल पार्टी कार्यालय में जम कर तोड़फोड़ व आगजनी की.
सैकड़ों की संख्या में हमलावर जोनल कार्यालय में पथराव करते हुए जबरन घुस गये और कार्यालय में मौजूद सभी चेयर, टेबल, टीवी, आलमारी, किताब आदि तहस-नहस कर दिया. कार्यालय के बाहर खड़ी दो एंबेस्डर कार, चार बाइक व स्कूटर में तोड़फोड़ व आगजनी की. कारों के कांच तोड़ कर आग लगा दी. इसके बाद हमलावरों ने पास ही स्थित लोकल कमेटी कार्यालय में भी जम कर तोड़फोड़ की. कार्यालय का दरवाजा तोड़ कर पार्टी का झंडे, टीवी, चेयर, टेबल, आलमारी और किताबें तहस-नहस कर दी. घटना की जानकारी कांकसा थाना को दी गयी. इसके बाद माकपा के जिला सचिव अमल हलदर को बताया गया. श्री हलदर ने पुलिस अधीक्षक को मामले की जानकारी दी. इसके बाद बर्दवान के सीआइ,ओसी समेत दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे.
दमकलकर्मियों, पुलिसकर्मियों व स्थानीय लोगों की मदद से कारों में लगी आग पर काबू पाया गया. इसमें दो कारें जल गयीं, दो बाइक और दो स्कूटर को भी नुकसान पहुंचाया गया. पथराव में कांकसा जोनल सचिव आलोक भट्टाचार्या, जिला संपादक मंडली के नेता विरेश मंडल, कांकसा पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश अग्रवाल, कांकसा पंचायत प्रधान निर्मल कौर समेत अन्य कई बुजुर्ग नेता व सदस्य घायल हो गये. हमला के समय ये सभी जोनल कार्यालय के भीतर बैठे थे. जोनल कार्यालय व पार्टी कार्यालय में पुलिस पीकेट बैठायी गयी है. जानकारी मिलने के बाद बर्दवान जिला सचिव अमल हलदर, जिला नेता उदय सरकार, पानागढ पहुंचे. हालांकि तृणमूल नेताओं तोड़फोड़ की घटना से इनकार किया है.