Advertisement
कोलकाता : निर्भया फंड के तहत 33 स्टेशनों पर सात करोड़ रुपये की लागत से लगे अत्याधुनिक कैमरे
कोलकाता : देश में बढ़ रही आतंकी गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए इन दिनों दक्षिण पूर्व रेलवे में भी इंटिग्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम पर विशेष रूप से कार्य हो रहा है. दक्षिण पूर्व रेलवे एरिया में पड़ने वाले कुछ माओवादी इलाकों के कारण इस जोन में पहले ही सुरक्षा के तगड़े बंदोबस्त हैं, लेकिन इस […]
कोलकाता : देश में बढ़ रही आतंकी गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए इन दिनों दक्षिण पूर्व रेलवे में भी इंटिग्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम पर विशेष रूप से कार्य हो रहा है. दक्षिण पूर्व रेलवे एरिया में पड़ने वाले कुछ माओवादी इलाकों के कारण इस जोन में पहले ही सुरक्षा के तगड़े बंदोबस्त हैं, लेकिन इस सुरक्षा प्रणाली को दक्षिण पूर्व रेलवे प्रशासन और पुख्ता करने का प्रयास कर रहा है.
इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे अपने स्टेशनों व ट्रेनों को अत्याधुनिक इंटिग्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम से जोड़ने जा रहा है. इस सिक्योरिटी सिस्टम से रेलवे स्टेशनों पर या ट्रेनों में होनेवाली हरेक घटनाओं पर रेलवे के सुरक्षा अधिकारियों की निगाह होगी. वर्तमान में दक्षिण पूर्व रेलवे के कुल 11 स्टेशनों खड़गपुर, मिदनापुर, आद्रा, पुरुलिया, बोकारो, झारमुंडी, राउरकेला, टाटानगर, रांची, चक्रधरपुर और मुरी पर इंटिग्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम से निगरानी हो रही है.
इस योजना के तहत कुल 350 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. इंटिग्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम से उक्त सभी स्टेशनों के प्लेटफॉर्म, वेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, रिटायरिंग रूम, डारमेट्री, पीआरएस काउंटर सहित अन्य स्थानों पर 24 घंटे निगरानी हो रही है.
अपराधियों, रेलवे संपत्ति, यात्री सुरक्षा और रेलवे स्टेशन में होनेवाली गतिविधियों पर नजर रखने के लिए क्लोज सर्किट कैमरे काफी कारगर हैं. इन कैमरों को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट के कंट्रोल किया जाता है.
खड़गपुर स्टेशन पर 56, मिदनापुर स्टेशन पर 18, आद्रा स्टेशन पर 32, पुरुलिया स्टेशन पर 26, बोकारो स्टेशन पर 30, झारसुगुड़ी स्टेशन पर 25, राउरकेला स्टेशन पर 38, टाटानगर स्टेशन पर 48, रांची स्टेशन पर 37, चक्रधरपुर स्टेशन पर 30 और मुरी स्टेशन पर 10 इंटिग्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम सीसीटीवी लगाये गये हैं. यानी की जोन के सभी चारों मंडलों खड़गपुर, आद्रा, चक्रधरपुर और रांची मंडल में कुल 538 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी हो रही है.
निर्भया फंड से 33 स्टेशनों पर लगाये गये सीसीटीवी कैमरे
निर्भया फंड के तहत वर्तमान में खड़गपुर मंडल के सबअर्बन एरिया के स्टेशनों के साथ बांकुड़ा, बालासोर और हटिया सहित कुल 33 स्टेशनों पर सीसीटीवी लगाये गये हैं. निर्भया कांड के बाद केंद्र सरकार की तरफ से महिलाओं की सुरक्षा के तहत कैमरों को स्टॉल किया जा रहा है. दक्षिण पूर्व रेलवे को इसके तहत कुल 33 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं. गौरतलब है कि भारतीय रेलवे में कुल 202 स्टेशनों को अतिसंवेदनशील चुना गया है, जिनमें से बंगाल के कुल 32 स्टेशनों के नाम हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement