Advertisement
कोलकाता : मालदा में दक्षिण भारत के आम ने पसारा पांव
मालदा : मालदा के आम को तैयार होने में अभी भी करीब एक महीने का वक्त लगेगा, लेकिन मालदा शहर में दक्षिण भारत के गुलाबखास आम ने अपना पैर पसार लिया है. मालदा के बाजार गुलाबखास आम से पटे हुए हैं. रंग और साइज काफी अच्छी है. इसकी कीमत 100 रुपये प्रति किलो है, उसके […]
मालदा : मालदा के आम को तैयार होने में अभी भी करीब एक महीने का वक्त लगेगा, लेकिन मालदा शहर में दक्षिण भारत के गुलाबखास आम ने अपना पैर पसार लिया है. मालदा के बाजार गुलाबखास आम से पटे हुए हैं. रंग और साइज काफी अच्छी है.
इसकी कीमत 100 रुपये प्रति किलो है, उसके बाद भी खरीददारों की कोई कमी नहीं है. हालांकि इसके स्वाद की शिकायत खरीददार कर रहे हैं. इस आम को खरीदने वालों का कहना है कि मालदा आम की अपनी एक अलग मिठास है, इसका कोई जवाब नहीं.
दक्षिण भारत के इस आम के पैर पसारने से मालदा के आम किसान थोड़े चिंतित नजर आ रहे हैं. मालदा शहर के देशबंधु चितरंजन नगरपालिका बाजार, नेताजी बाजार आदि इलाके के फल व्यवसायी साइमन शेख, आकाश साहा, स्वरूप दास आदि ने बताया कि मालदा के आम तैयार होने में अभी भी करीब एक महीने का समय लगने की संभावना है. दक्षिण भारत का आम बाजार में आ चुका है. इसकी मांग भी है. हालांकि दाम अधिक होने के कारण आम लोग काफी कम मात्रा में आम खरीद रहे हैं.
कोई एक पीस तो कोई दो पीस आम खरीद रहा है. एक खरीददार नयना साहा ने बताया कि दक्षिण भारत के आम का बस रंग-रूप ही अच्छा है. स्वाद में यह खरा नहीं उतरता. आम के प्रति लगाव इतना अधिक है कि अपने आपको खरीदने से नहीं रोक पायी. इधर, उद्यान पालन विभाग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मालदा में इस बार आम की अच्छी फसल हुई है. पेड़ पर आम धीरे-धीरे बड़े हो रहे हैं.
इनको तैयार होने में अभी भी एक महीने का समय लगेगा. सूत्रों ने आगे बताया कि गोपाल भोग, हिमसागर, आम्रपल्ली, मिश्रीकांत, अल्तापेटी, राखालभोग, किशनभोग प्रजाति के आम पेड़ पर बढ़ रहे हैं. जून महीने के पहले सप्ताह आमों को तोड़ना शुरू कर देंगे. इस संबंध में विभागीय डिप्टी डायरेक्टर राहुल चक्रवर्ती ने बताया है कि किसानों को आम तोड़ने में जल्दबाजी नहीं करने की सलाह दी गई है. इस साल आम के अच्छे उत्पादन की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement