Advertisement
हाशिये से शिखर पर पहुंची दक्षिण 24 परगना की दिगंबरपुर पंचायत
कोलकाता : देश की तमाम ग्राम पंचायतों में पश्चिम बंगाल की दिगंबरपुर ग्राम पंचायत को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया है. यह पंचायत दक्षिण 24 परगना जिले के पाथेरप्रतिमा ब्लॉक के अंतर्गत आती है. कर्नाटक व सिक्किम की ग्राम पंचायतों को भी पीछे छोड़ते हुए शिक्षा, रोजगार, सड़क मार्ग की स्थिति समेत कई क्षेत्रों में अव्वल […]
कोलकाता : देश की तमाम ग्राम पंचायतों में पश्चिम बंगाल की दिगंबरपुर ग्राम पंचायत को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया है. यह पंचायत दक्षिण 24 परगना जिले के पाथेरप्रतिमा ब्लॉक के अंतर्गत आती है. कर्नाटक व सिक्किम की ग्राम पंचायतों को भी पीछे छोड़ते हुए शिक्षा, रोजगार, सड़क मार्ग की स्थिति समेत कई क्षेत्रों में अव्वल आने पर दिगंबरपुर ग्राम पंचायत को 20 लाख रुपये पुरस्कार दिये जायेंगे. केंद्र सरकार की ओर से इसकी जानकारी पश्चिम बंगाल सरकार को दी गयी है. वित्तीय वर्ष 2017-18 में हुए कार्यों के आधार पर ही दिगंबरपुर ग्राम पंचायत को पहले स्थान पर चुना गया है.
वर्ष 1978 में दिगंबरपुर में पहला पंचायत चुनाव संपन्न हुआ था. उसके बाद से ही वहां लोगों के सामाजिक और आर्थिक विकास को गति मिल रही है. यह एक माॅडल ग्राम पंचायत है. यहां पक्के और कच्चे मिलाकर करीब 1,395 मकान हैं. यहां की कुल आबादी करीब 6,577 है. पेयजल आपूर्ति की पर्याप्त व्यवस्था है.
देश में दिगंबरपुर ग्राम पंचायत के सर्वश्रेष्ठ चुने जाने को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यवासियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि राज्य की एक ग्राम पंचायत को देश में सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया है. यह पूरे राज्यवासियों के लिए बड़ी बात है. मुख्यमंत्री ने कहा कि गर्व महसूस होता है कि हमारे पास सबसे अच्छी पंचायत है.
राज्य के पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने कहा है कि देश में 2.5 लाख ग्राम पंचायतों में से एक हजार पंचायतों को चुनकर केंद्र सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में होनेवाले कार्यों का आकलन किया है. पाथेरप्रतिमा ब्लॉक के अंतर्गत दिगंबरपुर 1000 ग्राम पंचायतों में सबसे अच्छी उभरी है. उन्होंने कहा है कि चुनाव आचार संहिता की वजह से राज्य चुनाव आयोग से अनुमति मिलने के बाद दिगंबरपुर के सर्वश्रेष्ठ चुने जाने की घोषणा की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement