Advertisement
मीलों दूर बसा था परिवार पुलिस ने निभाया बेटे का फर्ज
कोलकाता : दक्षिण कोलकाता के सर्वेपार्क इलाके में मंगलवार को पुलिसकर्मियों का एक मानवीय रूप देखने को मिला. थाने के पुलिसकर्मियों ने दरियादिली दिखाते हुए बेटे का फर्ज निभाया और एक निर्धन वृद्ध महिला की मौत होने के बाद उन्हें सम्माजनक तरीके से अंतिम विदाई दी. पुलिसकर्मियों ने ही बेटे के रूप में महिला को […]
कोलकाता : दक्षिण कोलकाता के सर्वेपार्क इलाके में मंगलवार को पुलिसकर्मियों का एक मानवीय रूप देखने को मिला. थाने के पुलिसकर्मियों ने दरियादिली दिखाते हुए बेटे का फर्ज निभाया और एक निर्धन वृद्ध महिला की मौत होने के बाद उन्हें सम्माजनक तरीके से अंतिम विदाई दी. पुलिसकर्मियों ने ही बेटे के रूप में महिला को मुखाग्नि दी. घटना सर्वेपार्क थाने के बाहर मंगलवार दोपहर की है.
थाने के पुलिसकर्मी बताते हैं कि आरती व्यापारी नामक एक महिला अपने पति ननिगोपाल व्यापारी के साथ गत 34 वर्षों से सर्वेपार्क थाने से सटे एक झोपड़ी में रहती थी. दोनों पति-पत्नी मिलकर एक छोटी चाय की दुकान चलाते हैं. इसी दुकान में पुलिसवाले नाश्ता व दिनभर चाय पिया कर थे.
मंगलवार देर रात ननिगोपाल अचानक थाने में आकर आरती के गंभीर रूप से बीमार पड़ने की जानकारी दी. यह जानते ही वहां मौजूद होमगार्ड सुकुमार पंडा, आरिफ मंडल और उज्ज्वल मंडल आरती को पुलिस की गाड़ी से एमआर बांगुर अस्पताल लेकर पहुंचे और डॉक्टर उनकी जान नहीं बचा सके.
पुलिसकर्मी आरती के शव को वापस दुकान ले आये. पत्नी के चले जाने से वृद्ध ननिगोपाल काफी टूट गये थे. उनका परिवार मुजफ्फरपुर में रहने के कारण इतनी जल्दी परिवार का कोई सदस्य अंतिम संस्कार के लिए मौजूद नहीं था. लाचार वृद्ध को अकेला देखकर पूर्व जादवपुर ट्रैफिक गार्ड व सर्वेपार्क थाने के पुलिसकर्मियों ने स्वयं आगे आकर बेटे का फर्ज निभाया और आपस में चंदा एकत्रित कर आरती के शव को बोराल घाट पर ले गये. वहां विधिवत तरीके से उनका अंतिम संस्कार किया. ननिगोपाल व आरती के दो बेटे व एक बेटी है. मां की मौत की खबर उन्हें भेज दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement