27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव. हाइकोर्ट में आज फिर सुनवाई

कोलकाता : पंचायत चुनाव तय तिथियों पर होना अब बेहद मुश्किल दिख रहा है. पंचायत चुनाव पर कलकत्ता हाइकोर्ट के सिंगल बेंच में मंगलवार को भी फैसला नहीं हो सका. मामले की सुनवाई अब बुधवार को होगी. बुधवार को अगर अदालत चुनाव आयोग के पक्ष में यदि फैसला दे भी देती है तो भी चुनावी […]

कोलकाता : पंचायत चुनाव तय तिथियों पर होना अब बेहद मुश्किल दिख रहा है. पंचायत चुनाव पर कलकत्ता हाइकोर्ट के सिंगल बेंच में मंगलवार को भी फैसला नहीं हो सका. मामले की सुनवाई अब बुधवार को होगी. बुधवार को अगर अदालत चुनाव आयोग के पक्ष में यदि फैसला दे भी देती है तो भी चुनावी प्रक्रिया को इतने कम समय में पूरा करना लगभग असंभव दिख रहा है.
अभी नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी, उसे वापस लेने की प्रक्रिया, चुनाव कर्मचारियों को प्रशिक्षित कर विभिन्न जिलों में भेजने का काम बाकी है. इतने कम वक्त में इसे पूरा करना आसान नहीं. इसके अलावा उम्मीदवारों को 21 दिनों का वक्त चुनाव प्रचार के लिए भी देना होता है जो अब नहीं हो सकता.
फिलहाल सुनवाई के दौरान पंचायत चुनाव प्रक्रिया पर लगाया गया अंतरिम स्थगनादेश जारी रहेगा. मंगलवार को न्यायाधीश सुब्रत तालुकदार की अदालत में तृणमूल की ओर से मामले की स्वीकार्यता पर सवाल उठाये जाने पर अदालत ने तृणमूल की ओर से जिरह कर रहे सांसद कल्याण बनर्जी से जानना चाहा कि नौ अप्रैल के सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद राज्य चुनाव आयोग ने नामांकन जमा करने की समयसीमा बढ़ाने की अधिसूचना जारी की थी.
अगले दिन सुबह इसे वापस ले लिया गया था. अदालत का सवाल था कि इसके बाद भी क्या अदालत इस संबंध में हस्तक्षेप नहीं कर सकती? इसके अलावा अदालत ने यह भी याद दिलाया कि गत 11 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने मामले को सुनवाई के लिए हाइकोर्ट में वापस भेजा था. हालांकि कल्याण बनर्जी ने कहा कि चुनाव की प्रक्रिया और चुनाव के दिन की घोषणा होने के बाद चुनाव आयोग के किसी भी कार्य में अदालत हस्तक्षेप नहीं कर सकती. कुछ राजनीतिक दलों द्वारा मामला दायर करने पर अदालत ने जो अंतरिम निर्देश जारी किया है वे मामले स्वीकार्य योग्य नहीं है. उन्होंने अपनी बात की पुष्टि के लिए सुप्रीम कोर्ट के विभिन्न फैसलों को अदालत में पेश किया.
नामांकन को लेकर विपक्षी दलों के आरोपों को उन्होंने गलत बताया. उन्होंने कहा कि 2008 के पंचायत चुनाव में भाजपा ने छह हजार बूथों पर उम्मीदवार खड़े किये थे. 2013 में 11 हजार बूथों पर उम्मीदवार थे. लेकिन इस बार करीब 38 हजार बूथों पर भाजपा ने उम्मीदवार दिये हैं. बुधवार सुबह साढ़े दस बजे मामले की अगली सुनवाई का समय निर्धारित किया गया है.
आंधी-बारिश ने बरपाया कहर, एक की मौत
कोलकाता. मंगलवार शाम काल वैशाखी ने कोलकाता और आस-पास के इलाकों में कहर बरपाया. दो बार आयी आंधी से कई जगह पेड़ उखड़ गये. बिजली के खंभे गिर गये. पेड़ गिरने से कोलकाता में एक व्यक्ति की मौत हुई है. पहली बार 84 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान आया. इसके थोड़ी ही देर बाद 98 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान ने धावा बोला. आंधी के साथ बारिश भी हुई. ट्रेन और मेट्रो सेवाओं पर असर पड़ा है. कोलकाता में कई जगह गाड़ियों पर पेड़ गये. इससे जाम की समस्या पैदा हो गयी. लोग जहां-तहां फंस गये. कई जगह मकानों के छज्जे उड़ने की भी खबर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें