कोलकाता : पश्चिम बंगाल में भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. नवान्न में शहरी विकास मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम ने बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं, कोलकाता के मेयो रोड स्थित डॉ आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करनेवालों व श्रद्धांजलि अर्पित करनेवालों का तांता लगा रहा. आंबेडकर की मूर्ति के पास राज्य सरकार की ओर से अांबेडकर जंयती का पालन किया गया. इस अवसर पर राज्य के शहरी विकास मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम, पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी व सांसद इदरिश अली सहित अन्य उपस्थित थे.
Advertisement
जयंती को नैतिकता दिवस के रूप में मनाने की मांग
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. नवान्न में शहरी विकास मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम ने बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं, कोलकाता के मेयो रोड स्थित डॉ आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करनेवालों व श्रद्धांजलि […]
इस अवसर पर श्री हकीम ने कहा कि डॉ आंबेडकर ने सामाजिक एकता व जातिगत भेदभाव के खिलाफ आवाज उठायी थी, लेकिन केंद्र में शासित वर्तमान सरकार में अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों पर अत्याचार के मामले सामने आ रहे हैं. इसके खिलाफ लोगों को एकजुट होना होगा. केंद्र सरकार भेदभावपूर्ण नीति का पालन कर रही है. अांबेडकर को गेरुआ वस्त्र पहनाने की कोशिश की जा रही है, जबकि बाबा साहब ने कभी भी गेरुआ वस्त्र नहीं पहना था.
पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने कहा कि बाबा साहेब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि वही होगी, जब देश के नागरिक जातिगत भावना से ऊपर उठ कर उनके द्वारा दिखाये गये रास्ते पर चलें. लेकिन एक विशेष पार्टी देश में सांप्रदायिकता फैलाने की कोशिश कर रही है. लोगों को बांटने की कोशिश कर रही है.
ढोल-बाजे के साथ पहुंचे समर्थक
मेयो रोड स्थित डॉ अांबेडकर की प्रतिमा के समक्ष उनके समर्थक ढोल बाजे के साथ पहुंचे. एससी-एसटी संगठन के सदस्यों ने डॉ आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस संगठन में बड़ी संख्या में आदिवासी महिलाएं भी शामिल थी, जो आदिवासी नृत्य कर रही थीं. उनके समर्थक जय भीम की नारेबाजी कर रहे थे.
अांबेडकर जयंती को नैतिकता दिवस के रूप में मनाने की मांग
नंपा स्टील एंड पावर (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन मनोज कुमार सिंह ने भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अांबेडकर की 127वीं जयंती के अवसर पर मेयो रोड स्थित डॉ अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और डॉ भीमराव के सिद्धांतों और विचारों के प्रति आस्था जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भारतीय संविधान के निर्माता डॉ भीमराव अांबेडकर की जयंती को नैतिकता दिवस के रूप में मनाने की मांग की. उन्होंने कहा कि संविधान में देश के सभी नागरिकों को समान मौलिक अधिकार और अवसर प्रदान किये हैं, लेकिन संविधान में प्रदत्त समानता का कुछ मुट्ठी भर लोग अपने हित के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं और संसाधनों को लूट रहे हैं. इसके लिए यह जरूरी है कि संसाधन में सबकी भागीदारी सुनिश्चित की जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement