Advertisement
कोलकाता : मां के दोबारा जिंदा होने की इच्छा कर रहा था पूरी
प्राथमिक पूछताछ में आरोपी बेटे ने पुलिस को दिया जवाब कोलकाता : बेहला इलाके के जेम्स लांग सरणी में मां के शव को तीन वर्ष तक फ्रीज में रखने वाले बेटे ने पुलिस के सामने इसे मृत मां की इच्छा बतायी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी सुब्रत मजुमदार ने बताया कि जिंदा रहने के […]
प्राथमिक पूछताछ में आरोपी बेटे ने पुलिस को दिया जवाब
कोलकाता : बेहला इलाके के जेम्स लांग सरणी में मां के शव को तीन वर्ष तक फ्रीज में रखने वाले बेटे ने पुलिस के सामने इसे मृत मां की इच्छा बतायी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी सुब्रत मजुमदार ने बताया कि जिंदा रहने के दौरान उसकी मां बीना मजुमदार ने ही उसके शव को मरने के बाद दोबारा जिंदा करने की इच्छा जतायी थी.
मां ने कहा था कि : मरने के बाद व्यक्ति का दोबारा जन्म होता है. आत्मा एक शरीर से निकलकर दूसरे शरीर में चली जाती है. इसके कारण वह यह चाहती थी कि उनके शरीर से आत्मा निकलने के बाद दोबारा उनके शरीर में उसे वापस लाया जाये. इसके कारण वह शव को फ्रीज में रखा था. मां की आत्मा को दोबारा शरीर में वापस लाने की कोशिश में वह लगातार विदेशी किताबे भी पढ़ता था.
पुलिस का कहना है कि उसके कमरे के पहले तल्ले में जहां मां का शव पड़ा था, उस कमरे में रशियन, व अन्य देशों की कुछ किताबें मिली है.
कमरे में टीवी थी, लेकिन उसपर जमे धूल को देखकर प्रतीत होता था कि सुब्रत टीवी कभी नहीं देखता था. उसके कमरे से विचित्र पुस्तकों का जब्त होना इस बात की तरफ इशारा कर रही है कि उसने शव में दोबारा प्राण लाने की कोशिश कर रहा था. सुब्रत की शादी परिवार के रिश्ते में ही हुई थी. शादी के कुछ वर्ष बाद पत्नी से वह अलग रहने लगा था. पुलिस उसकी बातों की सच्चाई का पता लगाने की कोशिश कर रही है. इसके बाद आगे की जांच होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement