17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री ने केंद्र से कहा- बैंक लोन नहीं चुकानेवाले उद्यमियों के नाम बतायें

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बैंकों के एनपीए को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने मंगलवार को कहा कि आखिर केंद्र सरकार किसे बचाने की कोशिश कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा: एक तरफ बैंकों से लगभग 2,41,911 करोड़ रुपये लूटने वाले उद्योगपतियों को केंद्र सरकार बचा रही है. दूसरी तरफ वह […]

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बैंकों के एनपीए को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने मंगलवार को कहा कि आखिर केंद्र सरकार किसे बचाने की कोशिश कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा: एक तरफ बैंकों से लगभग 2,41,911 करोड़ रुपये लूटने वाले उद्योगपतियों को केंद्र सरकार बचा रही है. दूसरी तरफ वह किसानों से जबरन वसूली कर रही है.

मुख्यमंत्री ने अपने फेसबुक अकाउंट पर अपनी पोस्ट में कहा कि केंद्र सरकार को बैंकों का लोन नहीं चुकाने वाले उद्योगपतियों व कॉरपोरेट हाउस के नाम का खुलासा करना चाहिए, ताकि जिन लोगों ने देश का रुपया लूटा है, इसका पता सभी को लग सके. मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (एनपीए) को लेकर आश्चर्य व्यक्त किया है.

उन्होंने केंद्र सरकार से इसकी सूची प्रकाशित करने की मांग की है और साथ ही इसे बड़े पैमाने पर घोटाले का संकेत दिया है. सुश्री बनर्जी ने लिखा है: आज ही मैंने संसद में उठाये गये प्रश्न का उत्तर देखा है. उन्हें यह देख कर हैरानी हो रही है कि जहां देश में किसान ऋण तले दबे हैं और आत्महत्या कर रहे हैं, सरकार किसानों के कर्ज माफी पर जरा भी विचार नहीं कर रही, जबकि इसके विपरीत, भारत सरकार ने वित्त वर्ष 2014-15 से सितंबर 2017 तक 2,41,911 करोड़ रुपये के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की नॉन-परफॉर्मिंग एसेट को कुल हानि घोषित करने का निर्णय लिया है.
सुश्री बनर्जी ने कहा कि यह अविश्वसनीय है. हमने संसद में इस मुद्दे को उठाया और और सब कुछ बाहर आ रहा है. संसद में भारत सरकार की ओर से कहा गया कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक द्वारा क्रेडिट की जानकारी का ब्योरा साझा नहीं किया जा सकता. मेरा सवाल यह है कि यह गोपनीय क्यों है. सरकार किसकी रक्षा करने का प्रयास कर रही है. हम सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के बकाएदारों की पूरी सूची को तत्काल प्रकाशित करने की मांग करते हैं. वे लोग कौन हैं जिन्होंने इतने बड़े पैमाने पर बैंकों से ऋण लिया. ममता ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या यह बड़ा घोटाला नहीं है.
चंद्रबाबू नायडू ने ममता को दिया धन्यवाद: कोलकाता. लोकसभा में टीडीपी और वाइएसआर कांग्रेस के सांसदों ने अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है. तृणमूल कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस का समर्थन किया है. इसके बाद तेलुगू देशम पार्टी के प्रमुख चंद्र बाबू नाडयू ने मुख्यमंंत्री ममता बनर्जी को धन्यवाद दिया है. तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता व सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा है कि चंद्रबाबू नायडू ने अविश्वास प्रस्ताव को तृणमूल कांग्रेस द्वारा पूर्ण समर्थन करने पर धन्यवाद दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें