Advertisement
पुरूलिया के ट्रेकिंग स्पॉट पर बनेगा इको पार्क
कोलकाता. कभी माआेवाद प्रभावित जिले रहे जंगलमहल में पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसे ध्यान में रखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने यहां के पर्यटन स्थलों का विकास करने की योजना बनायी है. साथ ही नये पर्यटन केंद्र स्थापित करने का फैसला किया है, जिससे यहां अधिक से अधिक पर्यटकों को आकर्षित किया […]
कोलकाता. कभी माआेवाद प्रभावित जिले रहे जंगलमहल में पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसे ध्यान में रखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने यहां के पर्यटन स्थलों का विकास करने की योजना बनायी है.
साथ ही नये पर्यटन केंद्र स्थापित करने का फैसला किया है, जिससे यहां अधिक से अधिक पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके. पश्चिम बंगाल सरकार के पर्यटन विभाग की ओर से पश्चिम मेदिनीपुर व पुरूलिया जिले में नये पर्यटन केंद्र बनाये जायेंगे.
गौरतलब है कि 80 के दशक में बंगाल के प्रख्यात फिल्म निर्देशक सत्यजीत रे ने पुरूलिया के जयचंडी पहाड़ पर हीरक राजार देश की शूटिंग की थी.
अभी यह पहाड़ ट्रेकिंग स्पॉट के नाम से जाना जाता है. इस ‘हीरक राजार देश’ पहाड़ को केंद्र कर राज्य सरकार ने यहां इको पार्क की स्थापना करने की योजना बनायी है.
इसके साथ-साथ रघुनाथपुर नगरपालिका ने भी ग्रीन सिटी मिशन के तहत यहां उद्यान बनाने का फैसला किया है. इसके साथ-साथ पश्चिम मेदिनीपुर के केशियारी के गंगनेश्वर के पास कुरुमबेड़ा, शालवनी के कर्णगढ़, गड़वेता के गंगनी में नये पर्यटन केंद्र की स्थापना होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement