हुगली : उत्तरपाड़ा थाना अंतर्गत बाजार लेन से एक छात्र के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है. लापता किशोर का नाम अभिषेक माली (16) है. वह माध्यमिक का छात्र है. बाताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम अपनी मां से कहासुनी होने के बाद अभिषेक घर से निकला और जब काफी देर तक वापस नहीं आया तो उसके परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की.
काफी खोजबीन के बाद भी जब अभिषेक का कुछ पता नहीं चला तो अभिषेक के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत उत्तरपाड़ा थाने में दर्ज करायी. बताया जा रहा है कि अभिषेक कंप्यूटर सीखना चाहता था, लेकिन उसके परिजनों ने उससे उच्च माध्यमिक की परीक्षा के बाद कंप्यूटर सीखने को कहा. इस दौरान अभिषेक की उसके परिजनों से बहस भी हो गयी. उसके बाद अभिषेक घर से बाहर चला गया और नहीं लौटा.