21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालय तो बना दिये, पर शौच नहीं कर सकते

कोलकाता : शौचालय तो बना दिये, पर शौच नहीं कर सकते, क्योंकि न पानी है, न बिजलीविभिन्न वार्डों में बस्ती उन्नयन विभाग की ओर से करीब 600 शौचालय बनाये गये हैं. एक शाैचालय पर एक लाख 32 हजार रुपये खर्च हुए हैं. प्रत्येक वार्ड में कम से कम तीन शौचालय का निर्माण कराया गया है. […]

कोलकाता : शौचालय तो बना दिये, पर शौच नहीं कर सकते, क्योंकि न पानी है, न बिजलीविभिन्न वार्डों में बस्ती उन्नयन विभाग की ओर से करीब 600 शौचालय बनाये गये हैं. एक शाैचालय पर एक लाख 32 हजार रुपये खर्च हुए हैं. प्रत्येक वार्ड में कम से कम तीन शौचालय का निर्माण कराया गया है. बस्ती इलाके में तीन से अधिक शाैचालय बनाये गये हैं. जीटी रोड एवं नदी किनारे इन शौचालयों का निर्माण हुआ है. लेकिन पानी आैर बिजली की सुविधा नहीं है. कुछ शौचालय के दरवाजे टूट गये हैं. बता दें कि केंद्र सरकार की योजाना स्वच्छ भारत मिशन के तहत इन शौचालयों का निर्माण हुआ है.

इसके लिए फंड केंद्र सरकार से मिला था.
शहर को साफ सुथरा रखने के लिए इन शौचालयों का निर्माण कराया गया था. करीब 600 शौचालय बनाये गये हैं. कई शौचालयों में पानी की सुविधा नहीं है. जल्द ही वहां पानी की व्यवस्था की जायेगी. शौचालय के बाहर एक हैंडपंप लगाने की योजना है. साथ ही बल्ब भी जायेगा. बहुत जल्द सभी शौचालयों की हालत सुधर जायेगी.
नसरीन खातून, एमएमआइसी (बस्ती उन्नयन विभाग)
यह हैरान करने वाली बात है कि बिना पानी की सुविधा के सैकड़ों शौचालय बना दिये गये. बल्ब भी नहीं लगाया गया. एक लाख से अधिक रुपये खर्च किये गये, लेकिन शाैचालय किसी के नहीं है. नशेड़ियों ने उसे अपना अड्डा बना लिया है. संबंधित विभाग को खर्च का हिसाब देना चाहिए.
उमेश राय, प्रदेश उपाध्यक्ष (भाजयुमो)
चिकेन में फार्मोलिन नहीं, बेखौफ होकर खायें : निगम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें