27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उच्च माध्यमिक के परीक्षा पैकेट पर कंप्यूूटर से तैयार बार कोड रहेगा परीक्षा 27 मार्च से

कोलकाता : उच्च माध्यमिक की परीक्षा आगामी 27 मार्च से शुरू हो रही है. इसको ध्यान में रखते हुए उच्च माध्यमिक शिक्षा पर्षद की ओर से कड़ी निगरानी व सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. परीक्षा के प्रत्येक पैकेट पर कम्प्यूटर जैनेरेटेड बार कोड लगाया गया है, ताकि परीक्षा के दाैरान किसी भी अप्रिय घटना से […]

कोलकाता : उच्च माध्यमिक की परीक्षा आगामी 27 मार्च से शुरू हो रही है. इसको ध्यान में रखते हुए उच्च माध्यमिक शिक्षा पर्षद की ओर से कड़ी निगरानी व सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. परीक्षा के प्रत्येक पैकेट पर कम्प्यूटर जैनेरेटेड बार कोड लगाया गया है, ताकि परीक्षा के दाैरान किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके.

साथ ही परीक्षा केन्द्र पर मोबाइल ले जाने की किसी को भी अनुमित नहीं होगी. यह जानकारी शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में उच्च माध्यमिक शिक्षा पर्षद की अध्यक्ष महुआ दास ने दी. उनका कहना है कि उच्च माध्यमिक परीक्षा के प्रश्नपत्रों को ट्रैक करने के लिए बार कोड के अलावा पैकेट्स की इस साल से मैन्युअल ट्रैकिंग भी की जायेगी. किसी भी घटना से बचने के लिए इस तरह के विशेष इंतजाम किये जा रहे हैं. परीक्षाएं 27 से शुरु होकर 11 अप्रैल को समाप्त होंगी. यह दूसरा साल है, जब परीक्षा के पैकेट पर कम्प्यूटर से तैयार बार कोड लगाया गया है. इसके अलावा पैकेट की प्राप्ति पर विशेष निरीक्षक की उपस्थिति में परीक्षा केन्द्र इनचार्ज द्वारा पैकेट खोला जायेगा. इनचार्ज द्वारा ही परीक्षा स्थल पर एक फार्म साइन किया जायेगा. इस पर यह लिखना होगा कि किसने पेपर कब लिया . यह परीक्षा के प्रतिदिन फार्म भरना होगा. इसको काउंसिल के प्रतिनिधियों द्वारा क्रॉस चेक किया जायेगा. अध्यक्ष ने जानकारी दी कि इस साल से मोबाइल प्रतिबंध पर भी कड़ी सख्ती बरती गयी है. परीक्षा केन्द्र पर केवल विशेष निरीक्षक को मोबाइल रखने की अनुमति होगी. तीन इनविजिलेटों में से चुना गया एक इनविजिलेटर ही प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर इस बात की निगरानी रखेगा कि कोई भी मोबाइल लेकर परीक्षा केन्द्र के अंदर घुस ना सके. यह इनविजिलेटर परीक्षा शुरू होने के एक घंटे तक रूम से बाहर नहीं जा सकता है.

परीक्षा केन्द्र की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी का भी रिकार्ड किया जायेगा. हाल ही में माध्यमिक परीक्षा के फिजिकल साइंस व लाइफ साइंस के प्रश्नपत्र कुछ इलाकों में व्हाट्सप पर जारी होने की घटना सामने आयी. हालांकि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इसे सिरे से नकारते हुए कहा कि यह पिछले साल के पेपर थे. यह भी खबर थी कि जलपाईगुड़ी जिले में मैथमेटिक्स का पेपर एक परीक्षा केन्द्र पर हेडमास्टर ने समय से पहले ही खोल दिया, इसको लेकर भी काफी हंगामा मच गया था. इसी से सबक लेते हुए उच्च माध्यमिक शिक्षा पर्षद ने परीक्षा के दाैरान कड़े निर्देश जारी किये हैं.

जो छात्र परीक्षा के दाैरान नकल करते हुए या कोई अनुशासनहीनता करते दिखाई दिये, उनके खिलाफ कड़ी कारर्वाई की जायेगी. परीक्षा का खाता या उसका कोई अंश घर ले जाने पर छात्रों के खिलाफ कदम उठाते हुए काउंसिल उनका रिजल्ट भी रोक सकती है, इसलिए छात्रों के साथ सभी एक्जामिनरों, इनविजिलेटर व निरीक्षकों को परीक्षा केन्द्र पर सतर्क रहने के लिए कहा गया है.

एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से लैस हो रहा शालीमार टर्मिनस
फ्रेड टर्मिनस अब बनेगा पूर्णत: यात्री टर्मिनस
1905 में शालीमार को फ्रेड टर्मिनस के रूप में आरंभ किया गया था, जिसकी पहचान आज तक दक्षिण पूर्व रेलवे का एक प्रमुख फ्रेड टर्मिनस के रूप में थी. शालीमार में अभी जो फ्रेट टर्मिनस है. हालांकि इसे जल्द ही संकराइल शिफ्ट किये जाने की योजना है. सांकराइल फ्रेड टर्मिनस के लिए इस वित्तीय वर्ष में 68 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गयी है. इसके बाद शालीमार पूर्णत: यात्री टर्मिनस के रूप में स्थापित हो जायेगा. वर्तमान में शालीमार स्टेशन से सिकंदराबाद, उदयपुर, गोरखपुर,
पटना, मुंबई, तिरूवंतपुरम इत्यादि स्टेशनों के लिए लंबी दूरी की ट्रेनें रवाना होती हैं. भविष्य में शालीमार दक्षिण पूर्व रेलवे के महत्वपूर्ण स्टेशनों में शामिल हो जायेगा. गौरतलब है कि स्टेशन पुनर्विकसित योजना के तहत दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर, रांची स्टेशन को भी एयरपोर्ट के तर्ज पर विकसित करने की योजना पर काम चल रहा है. पुनर्विकसित करने वाले निर्माणकर्ताओं को रेलवे के आस-पास की जमीन 45 साल के पट्टे पर दी जायेगी. इसका उपयोग वह वाणिज्यिक उपयोग पर कर सकेंगे.
‘शालीमार और सांतरागाछी स्टेशनों को भारतीय रेलवे की स्टेशन पुनर्निर्माण योजना के तहत विकास किया जा रहा है. आने वाले कुछ वर्षों में यहां यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी यात्री सुविधाएं प्राप्त होंगी. शालीमार टर्मिनस के आधुनिकीकरण के लिए 357.2 करोड़ रुपये फंड आवंटित हो चुका है.’
-एस एन अग्रवाल, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व रेलवे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें