27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यसभा चुनाव : गुरुंग पर बयान के बाद भाजपा को कहा टाटा, तृणमूल का साथ देगा गोजमुमो

कोलकाता : विमल गुरुंग के प्रति पार्टी का कोई स्टैंड नहीं है संबंधी बयान देकर प्रदेश भाजपा ने गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (गोजमुमो) से दूरी बना ली है. इसके तुरंत बाद गोजमुमो के तीन विधायकों ने तृणमूल कांग्रेस के विधायक दल के नेता पार्थ चटर्जी से मुलाकात कर साफ कर दिया है कि राज्यसभा के चुनाव […]

कोलकाता : विमल गुरुंग के प्रति पार्टी का कोई स्टैंड नहीं है संबंधी बयान देकर प्रदेश भाजपा ने गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (गोजमुमो) से दूरी बना ली है. इसके तुरंत बाद गोजमुमो के तीन विधायकों ने तृणमूल कांग्रेस के विधायक दल के नेता पार्थ चटर्जी से मुलाकात कर साफ कर दिया है कि राज्यसभा के चुनाव में वे तृणमूल कांग्रेस के साथ रहेंगे. तृणमूल कांग्रेस की ओर से जिसे वोट देने का निर्देश दिया जायेगा, वे उसे ही अपना वोट देंगे. पार्थ के पास इस बात की मंजूरी देने की रजामंदी सविता राई, रोहित शर्मा और अमर सिंह ने दिया है.
उल्लेखनीय है कि पहाड़ में विकास के लिए ममता बनर्जी विमल गुरुंग की जगह विनय तमांग को सामने किया है. जीटीए के कार्यवाहक चेयरमैन करने के बाद विमल लगातार ममता बनर्जी के साथ कदम बढ़ाते हुए गुरुंग को कमजोर करने में लगे हुए हैं.
सुप्रीम कोर्ट से विमल की गिरफ्तारी पर लगी रोक के हट जाने के बाद पहाड़ में यह चर्चा तेजी से फैल गयी कि कभी भी विमल गुरुंग गिरफ्तार हो सकते हैं या फिर पुलिस उन्हें इनकांउटर में मार गिरायेगी. ऐसे में गोजमुमो को लगातार नुकसान पहुंचाने की रणनीति में लगे विनय तमांग को लगातार सफलता मिल रही है. पहाड़ के तीन विधायकों को अपने पाले में करने के बाद विनय मुख्यमंत्री को यही संदेश दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें