Advertisement
एक बीमार परीक्षार्थी ने अस्पताल से दी माध्यमिक की परीक्षा
कोलकाता. किडनी व श्वासं रोग से ग्रसित होने के बावजूद माध्यमिक छात्र ने हार नहीं मानी और अस्पताल में ही परीक्षा दी. उसका नाम सुभोजीत मंडल है. वह मनमथनाथ ब्वॉयज हाई स्कूल का छात्र है. उसका सेंटर पलता स्थित शांतिनगर हाई स्कूल में पड़ा है. बोर्ड अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया शनिवार को भौतिक विज्ञान […]
कोलकाता. किडनी व श्वासं रोग से ग्रसित होने के बावजूद माध्यमिक छात्र ने हार नहीं मानी और अस्पताल में ही परीक्षा दी. उसका नाम सुभोजीत मंडल है. वह मनमथनाथ ब्वॉयज हाई स्कूल का छात्र है. उसका सेंटर पलता स्थित शांतिनगर हाई स्कूल में पड़ा है.
बोर्ड अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया शनिवार को भौतिक विज्ञान की परीक्षा के दौरान अचानक उसे श्वांस लेने में तकलीफ होने लगी. किसी प्रकार उसने परीक्षा दी. इसके बाद उसे बीएनबोस अस्पताल में भर्ती कराया गया. सोमवार को माध्यमिक बोर्ड अधिकारी ने अस्पताल से ही गणित की परीक्षा देने की व्यवस्था की. अस्पताल अधीक्षक सुदिप्तो भट्टाचार्य ने बताया कि बोर्ड अधिकारियों द्वारा सूचना दिये जाने के बाद सुभोजीन को परीक्षा देने के लिए अस्पताल के पुरुष वार्ड में अलग कमरे की व्यवस्था की गयी है.
परीक्षा के दौरान उक्त कमरे के बाहर टीटागढ़ थाना के दो पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था. उन्होंने बताया कि फिलहाल सुभोजित स्वस्थ है. सुनीता मंडल ने बताया कि उनका बेटा वर्ष 2013 से किडनी की समस्या से झूझ रहा है. उसकी पढ़ने में काफी रुची है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement