Advertisement
पंचायत चुनाव : ऑनलाइन नामांकन की मांग पर आयोग से मिलेगी भाजपा : राहुल
कोलकाता. भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस अभी से जिस तरह से आतंक का माहौल बना रही है, उसे देखते हुए साफ है कि पंचायत चुनाव में उम्मीदवारों को नामांकन पत्र जमा करने से रोकने के लिए व्यापक पैमाने पर हिंसा का सहारा लिया जायेगा. इसलिए चुनाव तभी होगा, जब […]
कोलकाता. भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस अभी से जिस तरह से आतंक का माहौल बना रही है, उसे देखते हुए साफ है कि पंचायत चुनाव में उम्मीदवारों को नामांकन पत्र जमा करने से रोकने के लिए व्यापक पैमाने पर हिंसा का सहारा लिया जायेगा.
इसलिए चुनाव तभी होगा, जब उम्मीदवार मैदान में रहें. तृणमूल कांग्रेस ने इसी जगह पर विरोधियों को रोकने की रणनीति बनायी है. ऐसे में वे चुनाव आयोग से मुलाकात करके उम्मीदवारों की सुरक्षा की मांग करेंगे. चुनाव में अगर उम्मीदवार चाहे, तो वे आॅनलाइन नामांकन पत्र जमा कर सके, इसकी व्यवस्था होनी चाहिए. राहुल सिन्हा ने कहा कि अपनी इस मांग को लेकर वे चुनाव आयोग के पास तो जायेंगे ही. जरूरत पड़ी, तो अदालत का भी दरवाजा खटखटायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement