मोदी सरकार को गायों की फिक्र, इनसान की नहीं
Advertisement
गरीबों को लूट अमीरों की मदद
मोदी सरकार को गायों की फिक्र, इनसान की नहीं आधार कार्ड के नाम पर हो रहा फर्जीवाड़ा मालदा : मंगलवार को अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मालदा पहुंचीं. वह दिन के लगभग दो बजे हवाई मार्ग से मुर्शिदाबाद से मालदा के डीएसए मैदान स्थित कार्यक्रम मंच पर पहुंचीं. कार्यक्रम को संबोधित […]
आधार कार्ड के नाम पर हो रहा फर्जीवाड़ा
मालदा : मंगलवार को अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मालदा पहुंचीं. वह दिन के लगभग दो बजे हवाई मार्ग से मुर्शिदाबाद से मालदा के डीएसए मैदान स्थित कार्यक्रम मंच पर पहुंचीं. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर प्रहार किया. मुख्यमंत्री ने मंच से कई सरकारी परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया.
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में मोदी सरकार के नीतियों की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि यह सरकार गायों की रक्षा के तत्पर है, लेकिन इनसानों के लिए बिल्कुल भी चिंतित नहीं है. उन्होंने पीएनबी फर्जीवाड़ा की जिम्मेदारी भी केंद्र पर डालते हुए कहा कि यह लुटेरों की सरकार है. लूट के रुपए की भरपाई के लिए पेट्रोल-डीजल से लेकर रोजमर्रा के चीजों की कीमत बढ़ा रही है. गरीबों को लूटकर अमीरों को मदद दे रही है. मुख्यमंत्री ने आधार कार्ड के नाम पर देश में फर्जीवाड़ा चलाने का भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए इसका विरोध किया है. साथ ही बाहरी राज्य में जाकर श्रमिकों की मौत को लेकर भी उन्होंने भाजपा को घेरे में लिया. उन्होंने कार्यक्रम के दौरान कन्याश्री एवं सबुज साथी के लाभार्थियों को भी सहयोग प्रदान किया.
उन्होंने मंगलवार को 100 से भी अधिक परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया. जिनमें कालियाचक व सुजापुर में मदर एंड चाइल्ड हब, चांचल के आशापुर, गाजोल के देवतला और इंगलिशबाजार थानांतर्गत मिल्की इलाके में तीन सब स्टेशन, हरिश्चंद्रपुर दो नंबर ब्लॉक के खोपाकाठी में पेयजल योजना एवं विभिन्न स्थानों में 13 कर्मतीर्थ का शिलान्यास किया. साथ ही कई सड़क निर्माण एवं पेयजल योजनाओं के साथ कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement