डिप्लोमा इन एलीमेन्ट्री एजुकेशन की परीक्षा फीस में कटाैती करने से शिक्षकों में राहत
Advertisement
पैरा-टीचर्स के लिए फीस में छूट
डिप्लोमा इन एलीमेन्ट्री एजुकेशन की परीक्षा फीस में कटाैती करने से शिक्षकों में राहत कोलकाता : राज्य के अनुदान प्राप्त स्कूलों के अप्रशिक्षित शिक्षकों के लिए सरकार ने डिप्लोमा इन एलीमेन्ट्री एजुकेशन की परीक्षा फीस में 50 प्रतिशत की कटाैती की है. सरकार के इस फैसले से पैरा-टीचर्स संतुष्ट हैं. इस विषय में पश्चिम बंगाल […]
कोलकाता : राज्य के अनुदान प्राप्त स्कूलों के अप्रशिक्षित शिक्षकों के लिए सरकार ने डिप्लोमा इन एलीमेन्ट्री एजुकेशन की परीक्षा फीस में 50 प्रतिशत की कटाैती की है. सरकार के इस फैसले से पैरा-टीचर्स संतुष्ट हैं. इस विषय में पश्चिम बंगाल प्राथिमक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मानिक भट्टाचार्य ने बताया कि कई स्कूलों में पैरा-टीचर्स पढ़ा रहे हैं. ये सभी शिक्षक डिप्लोमा इन एलीमेन्ट्री एजुकेशन के जरिये प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. इस कोर्स के लिए अब 2,000 रुपये की जगह 1000 रुपये फीस देनी होगी. जिन आवेदकों ने इस प्रशिक्षण के लिए पहले ही पूरा भुगतान (2,000 रुपये) कर दिया है, उनको आधी राशि लाैटा दी जायेगी.
गत सप्ताह बोर्ड द्वारा जारी एक नोटिस में इसकी जानकारी देते हुए सभी आवेदकों को समय पर फीस जमा करवाने की सूचना दी गयी. 2 साल का यह डिप्लोमा कोर्स ओपेन व डिस्टेंस लर्निंग के जरिये अप्रशिक्षित पैरा-टीचर्स के लिए किया जा रहा है. फीस कम करने को लेकर कुछ शिक्षकों ने बोर्ड को यह अपील की थी कि ज्यादा राशि देना उनके लिए मुश्किल है.
इसके बाद फीस में कटाैती की गयी. इस मामले में विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि स्थायी शिक्षकों की तुलना में पैरा-टीचर्स काफी कम वेतन में काम चलाते हैं. हालांकि वे स्कूलों में उसी अनुपात में पढ़ाते हैं लेकिन इनको एक स्थायी शिक्षक की तरह सुविधाएं नहीं मिलती हैं. अब सरकार ने पैरा-टीचर्स के लिए डिपलोमा कोर्स की फीस कम करने का फैसला किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement