नोआपाड़ा में जल संकट व ड्रेनेज व्यवस्था सुधारेंगे
Advertisement
विधानसभा में नवनिर्वाचित िवधायक सुनील सिंह ने ली शपथ, कहा
नोआपाड़ा में जल संकट व ड्रेनेज व्यवस्था सुधारेंगे कोलकाता : विधानसभा के अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने विधानसभा उपचुनाव में नोआपाड़ा ने नवनिर्वाचित विधायक व गारुलिया नगरपालिका के चेयरमैन सुनील सिंह को अपने कक्ष में विधायक पद की शपथ दिलायी. इस अवसर पर संसदीय व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी, विधानसभा में मुख्य सचेतक निर्मल घोष, स्वास्थ्य […]
कोलकाता : विधानसभा के अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने विधानसभा उपचुनाव में नोआपाड़ा ने नवनिर्वाचित विधायक व गारुलिया नगरपालिका के चेयरमैन सुनील सिंह को अपने कक्ष में विधायक पद की शपथ दिलायी. इस अवसर पर संसदीय व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी, विधानसभा में मुख्य सचेतक निर्मल घोष, स्वास्थ्य राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य, विधायक अर्जुन सिंह, विधायक तापस राय व पूर्व उपाध्याक्ष सोनाली गुहा सहित अन्य विधायक उपस्थित थे.
श्री सिंह ने प्रभात खबर से बातचीत करते हुए कहा कि वह राजनीति में लंबे समय से हैं. पार्षद व चेयरमैन के रूप में वह जनता के कार्यों से जुड़े रहे हैं. अब जनता व पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने उन्हें विधानसभा में कार्य करने का अवसर दिया है. विधानसभा में उनका पहला दिन था. अगली कार्यवाही 19 फरवरी से शुरू होगी. उन्हें विधानसभा के कार्य के संबंध में बहुत कुछ सीखना है. वरिष्ठ विधायकों की मदद से वह सीखेंगे. उन्होंने कहा कि नोआपाड़ा में पानी की समस्या व ड्रेनेज की व्यवस्था करना उनकी प्राथमिकता होगी.
शपथ ग्रहण करने के बाद श्री सिंह ने विधानसभा में खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक, पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी, शहरी विकास मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम सहित अन्य मंत्रियों से मुलाकात की. विधानसभा अध्यक्ष श्री बनर्जी ने विधानसभा में श्री सिंह को शुभकामना देते हुए विधानसभा व आम लोगों का कार्य करने का सुझाव दिया. उल्लेखनीय है कि श्री सिंह लगभग 25 वर्षों से पार्षद हैं तथा गारुलिया नगरपालिका के चेयरमैन के रूप में तीसरा टर्न है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement