27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मायापुर इस्कॉन के टेंपल ऑफ वैदिक में लगेंगे सुदर्शन चक्र

स्टेनलेस स्टील से निर्मित हैं चक्र चक्रों पर 24 कैरेट सोना की प्लेटिंग की गयी है 2022 तक पूरा हो जायेगा मंदिर का निर्माण कार्य 2009 से जारी है निर्माण कार्य कोलकाता : मायापुर इस्कान के टेंपल ऑफ वैदिक प्लनेटोरियम ( टीओवीपी) में बुधवार को गुंबद और दो विशाल सुदर्शन चक्र लगाये जायेंगे. इस कार्य […]

स्टेनलेस स्टील से निर्मित हैं चक्र

चक्रों पर 24 कैरेट सोना की प्लेटिंग की गयी है
2022 तक पूरा हो जायेगा मंदिर का निर्माण कार्य
2009 से जारी है निर्माण कार्य
कोलकाता : मायापुर इस्कान के टेंपल ऑफ वैदिक प्लनेटोरियम ( टीओवीपी) में बुधवार को गुंबद और दो विशाल सुदर्शन चक्र लगाये जायेंगे. इस कार्य की शुरुआत इस्कान के संस्थापक अाचार्य श्रीला प्रभुपाद की पूजा और श्री नित्यानंद प्रभु की पादुका की आरती से होगी. इसके बाद गुरुकुल छात्रों द्वारा महासुदर्शन यज्ञ किया जायेगा. फिर सुदर्शन चक्रों के महाभिषेक के बाद चक्रों को गुंबदों पर रखने की प्रक्रिया शुरू होगी. टीओवीपी मंदिर का निर्माण कार्य 2009 में शुरू हुआ था. यह दुनिया का सबसे बड़ा वैदिक मंदिर होगा. यह मंदिर चार लाख वर्ग फीट में फैला है. मंदिर में एक साथ दस हजार लोग संकीर्तन कर पायेंगे.
मंदिर में 14 भू-लोक को ऑडियो विजुअल द्वारा लोगों को दिखाने की व्यवस्था की गयी है. यहां श्री राधा माधव, अष्टसखी वृंद, श्री चैतन्य महाप्रभु अपने पार्षदों के संग और श्री नरसिंह देव की पूजा-अर्चना की जायेगी. दो चक्रों मे से श्री राधा माधव चक्र का वजन 1500 किलोग्राम, मोटाई 23 फीट, लंबाई 18 फीट है. श्री नरसिंह देव चक्र का वजन 500 किलोग्राम, मोटाई 10 फीट और लंबाई आठ फीट है. ये चक्र एक रूसी कंपनी द्वारा बनाये गये हैं, जो स्टेनलेस स्टील से निर्मित हैं. चक्रों पर 24 कैरेट सोना की प्लेटिंग की गयी है. श्री राधा माधव चक्र को प्रमुख गुंबद पर लगाया जायेगा और बगल के गुंबद पर श्री नरसिंह चक्र लगेगा.
इस कार्यक्रम मे भाग लेने के लिए इस्कॉन के देश-विदेश के वरिष्ठ भक्त, संन्यासी के अलावा करीब 25000 से अधिक लोग आयेंगे. इस मंदिर के अध्यक्ष व फोर्ड मोटर्स के मालिक अल्फर्ड फोर्ड ने बताया कि यह मंदिर 2022 तक पूरा हो जायेगा. यह दुनियाभर के तीर्थयात्री, पर्यटक को मायापुर की ओर आकर्षित करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें