दक्षिण पूर्व रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर किस्तों में लिये रुपये
Advertisement
रेलवे का जीएम बताकर ठग लिये ” 35 लाख
दक्षिण पूर्व रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर किस्तों में लिये रुपये पूरी रकम देने के बावजूद नौकरी नहीं मिलने पर थाने पहुंचा था पीड़ित तीन वर्ष फरार रहने के बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा कोलकाता : खुद को दक्षिण पूर्व रेलवे का जेनरल मैनेजर बताकर एक व्यक्ति से किस्तों में 35 लाख रुपये […]
पूरी रकम देने के बावजूद नौकरी नहीं मिलने पर थाने पहुंचा था पीड़ित
तीन वर्ष फरार रहने के बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा
कोलकाता : खुद को दक्षिण पूर्व रेलवे का जेनरल मैनेजर बताकर एक व्यक्ति से किस्तों में 35 लाख रुपये ठगनेवाले शातिर बदमाश को लालबाजार के चिटिंग विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है. दबोचे गये आरोपी का नाम सुशील कुमार सिंह (32) है. उसके खिलाफ 2015 में नॉर्थ पोर्ट थाने में अंकेश शर्मा ने शिकायत दर्ज करायी गयी थी. शिकायत में अंकेश ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सुशील ने खुद को दक्षिण पूर्व रेलवे का जेनरल मैनेजर बता कर उसके परिवार के एक सदस्य को रेलवे में नौकरी देने का वादा किया था. इसके बदले उसने उससे 35 लाख रुपये की मांग की थी. मांगी गयी पूरी रकम किस्तों में देने के बाद से आरोपी फरार हो गया था.
उससे संपर्क करने के सारे तरीके बंद होने के बाद इसकी शिकायत नॉर्थ पोर्ट थाने में दर्ज करायी गयी, जिसके बाद पुलिस की टीम ने आरोपी को कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया. वह बर्दवान के रूपनारायनपुर का रहनेवाला है, जबकि उसका मूल घर झारखंड के जामताड़ा में है. इतने दिन तक फरार रहने के बाद उसे अंत में गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से रेलवे के काफी नकली कागजात, नियुक्ति पत्र व स्टांप जब्त किये गये हैं. आशंका जतायी जा रही है कि वह पहले भी काफी लोगों से इसी तरह से रुपये ठग चुका है. सोमवार को अदालत में पेश करने पर उसे 16 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement