रघुनाथपुर में प्रशासन ने चलाया सेफ ड्राइव, सेव लाइफ अभियान
Advertisement
वाहन चलाते समय मोबाइल से कभी न करें बातें, होगी दुर्घटना
रघुनाथपुर में प्रशासन ने चलाया सेफ ड्राइव, सेव लाइफ अभियान चालकों, सवारों को ट्रैफिक नियमों के प्रति किया गया जागरूक मोटरसाइकिल चालकों को हेलमेट पहनने की हिदायत बस की छत पर सवार होकर यात्रा करने वालों को नीचे उतारकर कड़ी नसीहत आद्रा : पथ सुरक्षा को लेकर रघुनाथपुर अनुमंडल प्रशासन, रघुनाथपुर नगरपालिका एवं रघुनाथपुर पुलिस […]
चालकों, सवारों को ट्रैफिक नियमों के प्रति किया गया जागरूक
मोटरसाइकिल चालकों को हेलमेट पहनने की हिदायत
बस की छत पर सवार होकर यात्रा करने वालों को नीचे उतारकर कड़ी नसीहत
आद्रा : पथ सुरक्षा को लेकर रघुनाथपुर अनुमंडल प्रशासन, रघुनाथपुर नगरपालिका एवं रघुनाथपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से सेफ ड्राइव, सेव लाइफ के तहत लोगों को ट्राफिक के प्रति जागरूक करने के लिये अभियान चलाया. रघुनाथपुर अनुमंडल अधिकारी देवमय चटर्जी, रघुनाथपुर नगरपालिका अध्यक्ष भवेश चटर्जी, एसडीपीओ अभिजीत चौधरी, रघुनाथपुर थाना प्रभारी रजत चौधरी के अलावा पुलिस के जवान एवं सिविक वोलेंटियरों ने बस, कार, ऑटो तथा मोटरसाइकिल चालकों को ट्राफिक नियमों के प्रति सचेत किया. मोटरसाइकिल सवार एवं चालकों को हेलमेट पहनने के महत्व से अवगत कराया गया. उन्हें सुरक्षा के लिये हमेशा हेलमेट पहनने की निर्देश दिया गया.
बस चालकों को बस चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल न करने की हिदायत दी गयी. चालकों को कान में हेडफोन लगाकर वाहन ना चलाने की सलाह दी गयी. प्रशासन के अधिकारियों ने बस की छत पर सवार यात्रियों को बस रोककर उतारा एवं उनसे अनुरोध किया कि वे बस की छत पर सवार होकर कदापि यात्रा ना करें वरना इससे गंभीर दुर्घटनाएं हो सकती हैं. बस चालको एवं खिलासियों को कड़ी नसीहत दी गयी. ऑटो चालकों से कहा गया कि वे ट्राफिक नियमों को ताक पर रख अधिक सवारियां न लें.
मौके पर रघुनाथपुर नगरपालिका अध्यक्ष भवेस चटर्जी ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार ही सेफ ड्राइव, सेव लाइफ का प्रचार िकया जा रहा है. अभियान का ही नतीजा है कि दुर्घटनाओं में काफी कमी आयी है. कुछ दिन पहले मुर्शिदाबाद जिले के दौलताबाद में हुई बस दुर्घटना से सीख लेने की जरूरत है. बस चालकों एवं अन्य वाहन चालकों को वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात ना करने तथा कान में हेडफोन लगाकर वाहन न चलाने को कहा गया. साथ ही साथ मोटरसाइकिल चालकों को हमेशा हेलमेट व्यवहार करने के बारे में जानकारी दी गई. हमारा प्रयास है िक दुर्घटनाएं किसी भी तरह से रोकी जाये. आने वाले दिनों में यह कार्यक्रम लगातार चलताा रहेगा ताकि लोग जागरूक हो और दुर्घटनाओं में कमी आये. प्रशासन के इस कार्यक्रम का सभी ने स्वागत किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement