आलोचना. राज्यपाल के अभिभाषण पर जवाबी भाषण के वॉकआउट पर सीएम ने कहा
Advertisement
कांग्रेस-माकपा बने एक दूजे के लिए
आलोचना. राज्यपाल के अभिभाषण पर जवाबी भाषण के वॉकआउट पर सीएम ने कहा कहा : विपक्षी भ्रामक वक्तव्य देने के अलावा कुछ नहीं करते कोलकाता : राज्यपाल के अभिभाषण पर जवाबी भाषण का विरोधी दल कांग्रेस व माकपा द्वारा वाकआउट करने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कड़ी आलोचना की. सुश्री बनर्जी ने शुक्रवार को विधानसभा […]
कहा : विपक्षी भ्रामक वक्तव्य देने के अलावा कुछ नहीं करते
कोलकाता : राज्यपाल के अभिभाषण पर जवाबी भाषण का विरोधी दल कांग्रेस व माकपा द्वारा वाकआउट करने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कड़ी आलोचना की. सुश्री बनर्जी ने शुक्रवार को विधानसभा में जवाबी भाषण में कहा कि माकपा व कांग्रेस एक दूजे के लिए बने हैं (मेड फॉर इच अदर). यह कोई नया नहीं है. वे लोग केवल भ्रामक वक्तव्य देते हैं. 2016 के विधानसभा चुनाव में क्या रोल प्ले किये थे. सभी जानता है. केवल कुत्सा और भ्रामक मंतव्य के अतिरिक्त और कुछ नहीं करते. उनमें न मेरा सामना करने का साहस है. न ही सदन का सामना करने का ही.
बौने हैं प्रदेश कांग्रेस के नेता
सुश्री बनर्जी ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दिल्ली में कांग्रेस तृणमूल कांग्रेस के बिना नहीं चल सकती है. कांग्रेस आलाकमान ने उपचुनावों में जीत पर उन्हें फोन कर बधाई दी थी. मैंने भी राजस्थान चुनाव में जीत के लिए उन्हें बधाई दी. प्रदेश कांग्रेस के नेता यहां हमारा विरोध कर रहे हैं. ये लोग काफी बौने हैं, लेकिन याद रखे कि जितना ये लोग तृणमूल कांग्रेस का अंध विरोध करेंगे. वे जनता से उनता दूर होते जायेंगे. लोग उन लोगों से दूर होते जा रहे हैं. इस पर भी उन्हें लज्जा नहीं आती. इन्हें बंगाल पर गर्व नहीं है.
भाजपा व माकपा के बीच गॉटअप गेम हो रहा
उन्होंने कहा कि राज्य में कुछ ‘सेल्फिश जाइंट’ तैयार हुए हैं. उन्हें कर्नाटक दिखाई देता है, बंगाल नहीं. तृणमूल को केवल यह परवाह है कि वह नंबर वन आती है या नहीं, लेकिन ये दूसरे नंबर भी नहीं आ पा रहे हैं. भाजपा व माकपा के बीच गॉटअप गेम हो रहा है.
माकपा, कांग्रेस व भाजपा मिल कर तृणमूल का मुकाबला नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि उपचुनाव में बुरी तरह से पराजित हुए हैं, लेकिन जनता की राय को भी मानने के लिए तैयार नहीं हैं. जनता की राय पर भी अविश्वास कर रहे हैं, जबकि केंद्रीय बल की उपस्थिति में मतदान हुए हैं. जनता को राय को नहीं मानने वाले को जनता कभी माफ नहीं करेगी. उनका अस्तित्व ही समाप्त हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement