इंगलिशबाजार थाना क्षेत्र के सुलतानपुर की घटना पीड़ित परिवार ने एसपी से लगायी गुहार मालदा : उत्पीड़ित व्यक्ति न्याय की उम्मीद के साथ पुलिस विभाग में जाता है. लेकिन यदि कोई पुलिस थाना ही किसी पर जुल्म करे तो फिर एक आम आदमी कहां जायेगा? इसी तरह की एक घटना इंगलिशबाजार थानांतर्गत सुलतानपुर गांव में […]
इंगलिशबाजार थाना क्षेत्र के सुलतानपुर की घटना
पीड़ित परिवार ने एसपी से लगायी गुहार
मालदा : उत्पीड़ित व्यक्ति न्याय की उम्मीद के साथ पुलिस विभाग में जाता है. लेकिन यदि कोई पुलिस थाना ही किसी पर जुल्म करे तो फिर एक आम आदमी कहां जायेगा? इसी तरह की एक घटना इंगलिशबाजार थानांतर्गत सुलतानपुर गांव में घटी है. आरोप है कि पुलिस ने किसी के कहने पर ही बिना अदालत के आदेश के एक परिवार को उनके ही मकान से बेदखल कर दिया. पीड़ित परिवार अपने बाल-बच्चों सहित अपने मकान के सामने ही पिछले पांच रोज से सड़क पर रात-दिन गुजार रहा है.
प्रशासन से शिकायत करने पर भी कोई लाभ न होता देख परिवार ने जिले के एसपी से न्याय की गुहार लगायी है. परिवार के अधिक्ता का कहना है कि अगर एसपी से भी इस परिवार को इंसाफ नहीं मिला तो वे अपने मुवक्किल की तरफ से अदालत में मुकदमा दर्ज करेंगे. इस संबंध में एसपी की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है.
जानकारी अनुसार सुलतानपुर गांव के निवासी घुरोन बसाक अपने परिवार के साथ अपने ही मकान में रह रहे थे. एक दो साल पहले उनके भाई विजय बसाक की जमीन संबंधी विवाद को लेकर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया था. इस हत्या से परिवार शोक संतप्त था. इस बीच आरोपी जमानत पर छूट गये हैं. वहीं, पड़ोसी अभय कांति ने दावा किया कि उसने घुरोन बसाक की जमीन खरीद ली है. इस संबंध में मामला इंगलिशबाजार थाने तक जा पहुंचा.
आरोप है कि पांच दिन पहले इंगलिशबाजार थाना पुलिस ने बिना किसी अदालती आदेश के ही घुरोन को उनके घर से सपरिवार निकाल बाहर किया. इस दौरान उनके बच्चों और महिलाओं तक से मारपीट भी की गयी. इसके बाद ही पुलिस ने मकान में ताला जड़ दिया. उसके बाद से ही बेघर व बेसहारा परिवार अपने ही मकान के सामने सड़क पर रात काट रहा है.
इस मामले में जिले के एसपी अर्णव घोष की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है. हालांकि पीड़ित परिवार के अधिवक्ता अमिताभ मैत्र ने बताया कि अगर एसपी ने इस परिवार को इंसाफ नहीं दिलाया तो वे अदालत में मुकदमा दायर करेंगे.