कोलकाता : यादवपुर इलाके में छेड़खानी की दो घटनाएं घटी. पहली घटना रिजेंट कॉलोनी स्थित एक घर में घटी. यहां घर की छत पर कपड़े सुखा रही एक महिला के साथ एक युवक अश्लील हरकतें करने लगा. शोर मचाने के बाद वह भाग निकला. थाने में शिकायत कराने के बाद पुलिस ने प्रणव कुंडू नामक एक युवक को गिरफ्तार किया. दूसरी घटना इसी के पास के इलाके में घटी. यहां एक युवती ने एक अज्ञात युवक पर घर में घुस कर छेड़खानी की शिकायत थाने में दर्ज करायी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
श्यामपुकुर : फोन पर अश्लील बातें कहने की शिकायत :
कोलकाता : श्यामपुकुर इलाके में फोन पर अश्लील बातें कहने की शिकायत एक महिला ने थाने में दर्ज करायी. 57 वर्षीया महिला का आरोप है कि किसी युवक ने उसे फोन किया. नाम पूछने पर उसे गालियां देने लगा और अश्लील बातें करने लगा. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.