राज्य बजट. वित्त मंत्री अमित मित्रा ने 2018-19 में 2,14,958.75 करोड़ रुपये खर्च का बजट में रखा प्रस्ताव
Advertisement
ग्राम बांग्ला और स्कूल शिक्षा को सबसे अधिक तवज्जो
राज्य बजट. वित्त मंत्री अमित मित्रा ने 2018-19 में 2,14,958.75 करोड़ रुपये खर्च का बजट में रखा प्रस्ताव योजनागत खर्च में पिछले वर्ष से लगभग 332 प्रतिशत अधिक राशि आवंटित कोलकाता : पेश किये गये बजट में वित्त मंत्री डॉ अमित मित्रा ने वर्ष 2018-19 के लिए अपने योजना गत खर्च में पिछले वर्ष से […]
योजनागत खर्च में पिछले वर्ष से लगभग 332 प्रतिशत अधिक राशि आवंटित
कोलकाता : पेश किये गये बजट में वित्त मंत्री डॉ अमित मित्रा ने वर्ष 2018-19 के लिए अपने योजना गत खर्च में पिछले वर्ष से लगभग 332 प्रतिशत अधिक राशि आवंटित की है. वर्ष 2018-19 के लिए वित्त मंत्री ने बजट में 2,14,958.75 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रस्ताव रखा, जबकि पिछले वर्ष 64,733 करोड़ रुपये आवंटित किये थे. इस वर्ष भी राज्य सरकार ने स्कूल शिक्षा और ग्रामीण विकास व पंचायत क्षेत्रों के विकास पर विशेष ध्यान दिया है. स्कूल शिक्षा विभाग को सबसे अधिक 24721.90 करोड़ और ग्रामीण विकास व पंचायत विभाग को 19063.22 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं, इसके अलावा कई विभागों को पिछले वर्ष की तुलना में 100 प्रतिशत से भी अधिक राशि प्रदान की गयी है. कुछ विभागों को औसतन 10 से 15 प्रतिशत अधिक फंड मुहैया कराया गया है.
वहीं, आइटी व इलेक्ट्रॉनिक विभाग की राशि में कटौती कर दी गयी है. आइटी व इलेक्ट्रॉनिक विभाग को पिछले वर्ष 330 करोड़ रुपये दिये गये थे, इस वर्ष विभाग को मात्र 181 करोड़ रुपये प्रदान किया गया है. साथ ही राज्य सरकार ने इस वर्ष एक नये विभाग को बजट में शामिल करते हुए राशि आवंटित की है. राज्य सरकार ने कार्मिक व प्रशासन और ई-गवर्नेंस विभाग के लिए 212.08 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं.
एक नजर : विभिन्न विभागों को आवंटित राशि (करोड़ रुपये में)
विभाग 2015-16 2016-17 2017-18 2018-19
कृषि 1500 1728 1970.20 2766.50
कृषि विपणन 250 285 300 339.12
खाद्य व आपूर्ति 202 248 270.30 8036.83
खाद्य प्रसंस्करण 138 152.40 160.23 183.19
पशुपालन 450 495 535.41 1106.69
मत्स्य पालन 218 250 276.86 414.24
पंचायत व ग्रामीण विकास 8580 10652.68 12864.64 19063.22
सिंचाई व जलमार्ग 2041 2277 2410 3164.20
वन विभाग 271.41 305 347.63 795.17
जल संसाधन जांच व विकास 528 673.70 763 1273.46
स्वास्थ्य व परिवार कल्याण 2588.90 2999.22 3299 8770.16
स्कूल शिक्षा 8055 9000 9660 24721.90
उच्च शिक्षा, साइंस एंड टेक्नोलॉजी 391 456 575.24 3551.25
तकनीकी शिक्षा व प्रशिक्षण 647 729.13 781 1010.15
महिला- शिशु विकास समाज कल्याण 3673.81 4147.54 4633.24 5182.78
श्रम विभाग 250 300 330 938.95
खेल व युवा सेवा 340.80 417.85 476.65 558.47
सूचना व संस्कृति विभाग 200 300 330.00 536.60
आपदा प्रबंधन 110 121.12 173.00 1160.71
नागरिक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी 1470 1630.38 1811.80 2866.04
परिवहन 450 501.75 552 1455.15
लोक निर्माण 2199 2618.11 2953.14 5007.83
ऊर्जा व एनईएस 1295 1498 1590 2448.07
नगरपालिका व शहरी विकास 4361 5207.54 5783.90 10012.84
आवासन 788 870 920 1244.09
अल्पसंख्यक व मदरसा शिक्षा 2033 2500 2815.65 3716.22
पिछड़ी जाति व आदिवासी विकास 938.50 1190 1366.66 1783.29
एसएचजी व स्वरोजगार 400 498 545.35 604.30
उत्तर बंगाल विकास 450 517.47 575.65 640.48
सुंदरवन मामलों 370 415.75 444.75 496.22
पश्चिमांचल विकास 318 360.38 390 562.52
एमएसएमई व कपड़ा 618 716.27 754 949.81
उद्योग व वाणिज्य 653.50 745 845.40 986.57
पर्यटन 257 295 335.75 370.21
आइटी व इलेक्ट्रानिक 164.50 181 330 181.68
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement