21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार चालकों से बेवजह उलझकर ले भागते थे मोबाइल

तिलजला थाने की पुलिस ने इस गिरोह के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार गहरी जांच के बाद एक गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार गिरफ्तार सदस्यों के पास से कुल छह मोबाइल व वारदात में इस्तेमाल बाइक जब्त तिलजला इलाके के पिकनिक गार्डेन रोड में दिया था वारदात को अंजाम कोलकाता : रात के अंधेरे में […]

तिलजला थाने की पुलिस ने इस गिरोह के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार

गहरी जांच के बाद एक गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार
गिरफ्तार सदस्यों के पास से कुल छह मोबाइल व वारदात में इस्तेमाल बाइक जब्त
तिलजला इलाके के पिकनिक गार्डेन रोड में दिया था वारदात को अंजाम
कोलकाता : रात के अंधेरे में ऑनलाइन कैब चालकों को अपना टार्गेट बनाकर उनसे बेवजह उलझकर बातों के जाल में फंसाकर उनके मोबाइल फोन ले भागने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को तिलजला थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दबोचे गये आरोपियों के नाम सूरज कुमार सोलंकी (20), राजा साव (19) और सम्राट पाल उर्फ गुड्डू (21) है. तीनों तिलजला व कसबा के रहनेवाले हैं. इनके पास से छह मोबाइल फोन व वारदात में इस्तेमाल बाइक को भी जब्त किया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक नारकेलडांगा इलाके के निवासी व पेशे से ऑनलाइन कैब चालक मोहम्मद अफसार ने इसकी शिकायत तिलजला थाने में दर्ज करायी.
शिकायत में उन्होंने बताया कि रविवार देर रात 1.45 बजे के करीब एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक उनके कार के पास आकर ठहरे. तीनों में से एक ने उस कार से उनके बाइक में धक्का लगने का आरोप लगाया. इसे लेकर तीनों उससे उलझ पड़े. इसी बीच तीनों में से एक युवक ने उनके कार से कीमती मोबाइल फोन अपने कब्जे में ले लिया और वहां से भाग गये. इस घटना के बाद पुलिस की टीम ने मामले की जांच शुरू की और मुकबिरों की मदद से सूरज कुमार समेत एक के बाद एक तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. उनके कब्जे से उस मोबाइल को बरामद किया, जिसे छीना गया था. इसके साथ पांच अन्य मोबाइल भी उनके पास से जब्त किया गया. प्राथमिक पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि इसी तरीके से चालकों से उलझकर गरियाहाट, बालीगंज, कसबा जैसे इलाकों में इस तरह की वारदात को अंजाम देकर तीनों ने इस घटना को अंजाम दिया था. गिरफ्तार आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें