कोलकाता : दो बसों की आगे निकलने की होड़ में हुए हादसे में एक महिला को अपना एक हाथ गंवाना पड़ा. घटना शेक्सपीयर थाना अंतर्गत शेक्सपीयर सरणी और एजेसी बोस रोड क्रासिंग पर गत शुक्रवार को घटी. सूत्रों के अनुसार करया रोड की निवासी शबाना अख्तर (32) नामक महिला अपनी बच्ची को स्कूल छोड़कर घर लौट रही थी.
इसी समय रूट नंबर 230 की दो बस बेपरवाह तरीके से गुजर रही थी. दोनों आगे निकलने की कोशिश में थे. कलामंदिर के निकट जेब्रा क्रासिंग से सड़क पार करने के दौरान शबाना तेजी से गुजर रही एक बस की चपेट में आ गयी. गंभीर अवस्था में उसे पहले चित्तरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ले जाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर शाम को शबाना की जान बचाने के लिए आॅपरेशन कर उसके दाहिने हाथ को काटना पड़ा. पुलिस ने आरोपी बस चालक को हिरासत में ले लिया है. पीड़िता के परिजनों ने दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है.