21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तानाशाह, हमलावर तृणमूल सरकार को बंगाल में रहने का अधिकार नहीं

प्रतिवाद. बाइक रैली पर हमले के िवरोध में सड़क पर उतरे भाजपाई, कहा दुर्गापुर/पांडेश्वर/पानागढ़/अंडाल : कोलकाता में भाजपा युवा मोर्चा की बाइक रैली पर तृणमूल के हमले के प्रतिवाद में शनिवार को दुर्गापुर के विभिन्न थानों के समक्ष भारतीय जनता पार्टी ने प्रदर्शन एवं सभाएं की. तृणमूल के अत्याचार एवं प्रशासन की भूमिका की जमकर […]

प्रतिवाद. बाइक रैली पर हमले के िवरोध में सड़क पर उतरे भाजपाई, कहा

दुर्गापुर/पांडेश्वर/पानागढ़/अंडाल : कोलकाता में भाजपा युवा मोर्चा की बाइक रैली पर तृणमूल के हमले के प्रतिवाद में शनिवार को दुर्गापुर के विभिन्न थानों के समक्ष भारतीय जनता पार्टी ने प्रदर्शन एवं सभाएं की. तृणमूल के अत्याचार एवं प्रशासन की भूमिका की जमकर निंदा की गयी. दुर्गापुर के न्यूटाउनशिप, कोकओवेन थाना के समक्ष भाजपा समर्थकों ने तृणमूल के खिलाफ नारे लगाये.
इस दौरान तृणमूल जिलाध्यक्ष लखन घुरई ने कहा कि तृणमूल के अत्याचार से जनता परेशान हो चुकी है. प्रशासन तृणमूल के इशारे पर काम कर रहा है. भाजपा की बाइक रैली को गुंडावािहनी ने जहां-तहां रोककर हिंसा फैलाने का प्रयास किया है. पूरे राज्यभर में तृणमूल कांग्रेस एवं प्रशासन की निष्क्रिय भूमिका के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है. मौके पर तरुणदास, मनोहर कोणार, प्रदीप मंडल आदि उपस्थित थे.
लावदोहा-फरीदपुर ब्लॉक भाजपा मंडल ने लावदोहा-फरीदपुर थाना के सामने प्रदर्शन किया. बाद में सभा भी की गई. मंडल अध्यक्ष बंधन घोष ने कहा िक तृणमूल कांग्रेस माकपा की राह पर चलते हुये उससे एक कदम आगे निकल गई है. उन्होंने कहा िक कोलकाता में भाजपा युवा मोर्चा की रैली पर तृणमूल के गुंडों ने हमला कर दर्जनों समर्थकों को घायल कर दिया. इसके राज्यभर में प्रतिवाद सभा आयोजित की जा रही है. थाना प्रभारी को मांग पत्र सौंपा गया है.
उन्होंने कहा पूर्व की माकपा सरकार जिस तरह िवरोधी पार्टियों पर हमले करती थी, ठीक उसी प्रकार तृणमूल अपने विरोधी पर हमला कर रही है. झूठे मामले में फंसा रही है. लेकिन भाजपा चुप बैठने वाली नहीं है. तृणमूल सरकार तानाशाह और हमलावर बन गयी है. यह आमलोगों में भेदभाव करती है. उसे बंगाल में रहने का अधिकार नहीं है. इसके खिलाफ भाजपा जबरदस्त आंदोलन करेगी. चाहे जितने हमला हो, झूठे मामले कराये जाये लेकिन भाजपा डरने वाली पार्टी नहीं है.
सभा को भाजपा जिला कमिटी के नेता जितेन चटर्जी, संजीत बाउरी अादि ने संबोधित किया. सभा के बाद थाना प्रभारी को मांग पत्र सौंपा गया. पांडेश्वर थाना के समक्ष विश्वजीत पाल के नेतृत्व में प्रदर्शन एवं सभा का आयोजन किया गया. कांकसा ब्लॉक भाजपा ने पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना का घेराव िकया. इस दौरान भाजपा के नेताओं ने कांकसा थाना प्रभारी को ज्ञापन भी सौंपा. मौके पर भाजपा के ब्लॉक नेता राजकुमार सिंह, जिला नेता रमन शर्मा, मोहरलाल बनर्जी समेत अन्य नेता और कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे. भाजपा नेताओं ने बताया कि राज्य में तृणमूल के बढ़ते अत्याचार और गिरती कानून व्यवस्था के कारण राज्य में अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. कोलकाता की घटना की नेताओ ने तीव्र निंदा की.
अंडाल थाना क्षेत्र के नॉर्थ बाजार स्थित हरि मंदिर के सामने से भारतीय जनता पार्टी ए‍वं युवा मोर्चा के सदस्यों ने रैली निकाली. अंडाल थाने के समक्ष प्रदर्शन कर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया. इस अवसर पर आसनसोल भाजपा के जिला अध्यक्ष लखन घोराई, उपाध्यक्ष सरोज मंडल, जिला युवा मोर्चा सचिव टी वर्मा, अंडाल मंडल के युवा अध्यक्ष शंकर मिश्रा, हरि मंडल, मोहन बाउरी, ज्वाइनतो मिश्रा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
आद्रा/बांकुड़ा : पूरे राज्य के साथ-साथ पुरुलिया में भी भाजपाइयों ने विरोध प्रदर्शन किया. शनिवार दोपहर 12 से तीन बजे तक जिला के सभी थाना क्षेत्रों में थाना के समक्ष भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने राज्य सरकार के काला कानून तथा भारतीय जनता पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं पर हमले के विरोध में प्रदर्शन किया. भाजपा के पुरुलिया िजलाध्यक्ष विद्यासागर चक्रवर्ती के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि दल ने पुरूलिया जिला पुलिस अधीक्षक जय विश्वास को ज्ञापन सौंपा.
पूरे राज्य में तृणमूल कांग्रेस के इशारे पर पुलिस कार्य कर रही है. राज्य में काला कानून का बोलबाला हो गया है. कोलकाता से लेकर पुरूलिया तक भाजपा के कार्यकर्ताओं को झूठे मामले में फंसाया जा रहा है. पुलिस तृणमूल के कहने पर भाजपा समर्थक, कार्यकर्ता तथा नेताओं को चुन-चुन कर झूठे मामले में कैद कर रही है.
इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. दो दिन पहले ही भाजपा युवा मोर्चा की बाइक रैली पूरे राज्य में जहां-तहां बिना कारण बताये ही रोक दी गयी. राज्य में भाजपा का जनाधार बढ़ता जा रहा है. भाजपा को रोकने के लिए यह प्रयास िकया जा रहा है. भाजपा के साथ राज्य, िजले के लोग हैं. भाजपा को इससे कोई क्षति नहीं होगी बल्कि दिन-ब-दिन भाजपा के कार्यकर्ताओं में वृद्धि होगी. पंचायत चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित है. बांकुड़ा में भी कोलकाता में भाजपा युवा मोर्चा के संकल्प प्रतिरोध रैली पर हमले के विरोध में राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत थाना में प्रदर्शन िकया गया.
बांकुड़ा सदर थाना समेत रायपुर, तालडांगरा, सिमलापाल, सारेंगा, गंगाजलघाटी, सोनामुखी एवं अन्य विभिन्न थानों में विरोध प्रदर्शन किया गया. रायपुर में प्रदर्शन का नेतृत्व जिला अध्यक्ष विवेकानन्द पात्र, तालडांगरा में मंडल अध्यक्ष तरुण नायक, सोनामुखी में संजीव मल्लिक ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें