कोलकाता : सीबीआइ ने गुरुवार को घरेलू उपकरण तैयार करने वाली कोलकाता आधारित कई कंपनियों के दफ्तरों में छापामारी की. इन कंपनियों पर ई-कचरा के निर्यात का आरोप है. इस सिलसिले में कंपनी के अधिकारियों एवं कोच्चि में कई कस्टम अधिकारियों के दफ्तरों एवं निवास स्थानों पर भी छापामारी की गयी. सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक कोलकाता में तीन और कोच्चि में 12 जगहों पर छापामारी की हुई.
Advertisement
निजी कंपनियों के 15 ठिकानों पर सीबीआइ के छापे
कोलकाता : सीबीआइ ने गुरुवार को घरेलू उपकरण तैयार करने वाली कोलकाता आधारित कई कंपनियों के दफ्तरों में छापामारी की. इन कंपनियों पर ई-कचरा के निर्यात का आरोप है. इस सिलसिले में कंपनी के अधिकारियों एवं कोच्चि में कई कस्टम अधिकारियों के दफ्तरों एवं निवास स्थानों पर भी छापामारी की गयी. सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक […]
निजी कंपनियों के 15 ठिकानों…
कस्टम अधिकारियों एवं कंपनियों के खिलाफ हेरफेर का खुलासा होने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
जांच में कई निर्यात कंपनियां फर्जी पायी गयीं. उनके दस्तावेज में अंकित पते भी गलत थे. इन कंपनियों द्वारा कोच्चि भेजी गयी 8,000 मशीनों में से 3100 ई-कचरा पाया गया था. इनमें कैडमियम, सेलेनियम एवं इरीडियम जैसे हानिकारक तत्व भी पाये गये हैं. कस्टम विभाग एवं राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने निर्यातकारी एजेंसी को इन फोटो कॉपियर मशीनों को फिर से भेजने को कहा है.
सीबीआइ को पता चला है कि पिछले तीन वर्षों में जर्मनी एवं अमेरिका से 25,000 से ज्यादा मल्टी फंक्शनल फोटोकॉपियर मशीनें कोच्चि बंदरगाह होकर गुजरी हैं. इन्हें विभिन्न एजेंसियां द्वारा निर्यात किया गया था. सीबीआइ को यह भी पता चला है कि इन मशीनों को एक ही कंपनी द्वारा विभिन्न एजेंटों के नाम से निर्यात किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement