Advertisement
सीइएससी की नकली वेबसाइट बनाकर वसूलने लगा रुपये
कोलकाता : महानगर में बिजली सप्लाइ करनेवाली कंपनी सीइएससी के नाम व लोगो का इस्तेमाल कर एक फर्जी वेबसाइट बनाकर ग्राहकों से रुपये वसूलने के आरोप में लालबाजार के डीडी विभाग की टीम ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया. दबोचे गये आरोपियों के नाम अभिषेक अग्रवाल उर्फ सोनू और मयंक डिडवानिया उर्फ चिकू है. अभिषेक […]
कोलकाता : महानगर में बिजली सप्लाइ करनेवाली कंपनी सीइएससी के नाम व लोगो का इस्तेमाल कर एक फर्जी वेबसाइट बनाकर ग्राहकों से रुपये वसूलने के आरोप में लालबाजार के डीडी विभाग की टीम ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया. दबोचे गये आरोपियों के नाम अभिषेक अग्रवाल उर्फ सोनू और मयंक डिडवानिया उर्फ चिकू है. अभिषेक एयरपोर्ट के निकट बिराटी का रहनेवाला है, जबकि मयंक बागुइहाटी का रहनेवाला है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 17 नवंबर को लालबाजार के साइबर थाने में शिकायत मिली थी कि बिजली प्रदान करने वाली कंपनी सीइएससी की नकली वेबसाइट तैयार कर ग्राहकों से बिल की मोटी रकम कोई ऑनलाइन तरीके से वसूल रहा है.
इस वेबसाइट में बिल जमा देनेवाले ग्राहकों को 20 प्रतिशत छूट भी देने की बात वेबसाइट में लिखी गयी है. वेबसाइट हूबहू सीइएससी की असली वेबसाइट जैसी थी. इस शिकायत के बाद पुलिस की टीम ने मामले की जांच शुरू की. दोनों आरोपियों ने जिस कम्प्यूटर से इस वेबसाइट को तैयार किया था, उस तक पुलिस पहुंच गयी, लेकिन आरोपी पुलिस की पकड़ के बाहर थे. बुधवार को गुप्त जानकारी के आधार पर लालबाजार की टीम ने बागुइहाटी व बिराटी में दो जगहों पर छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
दोनों के पास से कई सिम कार्ड व विभिन्न बैंकों को अकाउंट जब्त किये गये हैं. जिसमें वे ग्राहकों से रुपये मंगवाते थे. गिरफ्तार दोनों आरोपियों को गुरुवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement