गंगासागर : कपिल मुनि मंदिर के महंत ज्ञानदास ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर विश्व हिंदू परिषद व उनके नेताओं पर जम कर हमला बोला और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जमकर तारीफ की. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा कपिल मुनि मंदिर में पूजा अर्चना व महंत ज्ञानदास जी के साथ बैठक के बाद मंगलवार को मंदिर प्रागंण में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए महंत ज्ञानदास ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद व उनके नेताओं ने देश को धोखा दिया है. अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में विश्व हिंदू परिषद के नेता ही सबसे बड़े बाधक हैं. उन्होंने कहा कि वास्तव में उनलोगों की मंशा मंदिर बनाने की नहीं है,
बल्कि वे लोग इसे लेकर राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने साफ कहा कि अयोध्या में ही राम मंदिर बनना चाहिए, लेकिन विश्व हिंदू परिषद मंदिर बनाने को लेकर राजनीति कर रही है. उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रशंसा करते हुए कहा कि बंगाल में परिवर्तन के बाद गंगासागर की आधारभूत सुविधाओं का विकास हुआ है तथा बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं. लोगों को अब अधिक से अधिक सुविधाएं मिल रही हैं. इससे लोगों की परेशानी कम हो रही है.