24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली ऑफिस में तोड़फोड़, आगजनी

डायमंड हार्बर. करंट से युवक की मौत पर फूटा लोगों का गुस्सा विद्युत चोरी के िखलाफ बिजली विभाग चला रहा था अिभयान बिजली मंत्री का दावा : अिभयान नहीं, केबल िबछाने का चल रहा था काम कोलकाता : बिजली चोरी के खिलाफ बिजली विभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा था. इस बीच करंट लगने से […]

डायमंड हार्बर. करंट से युवक की मौत पर फूटा लोगों का गुस्सा

विद्युत चोरी के िखलाफ बिजली विभाग चला रहा था अिभयान
बिजली मंत्री का दावा : अिभयान नहीं, केबल िबछाने का चल रहा था काम
कोलकाता : बिजली चोरी के खिलाफ बिजली विभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा था. इस बीच करंट लगने से कलीमुद्दीन अंसारी नामक युवक की मौत हो गयी. इससे आक्रोशित लोगों ने दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर के सरिसा विद्युत कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की.
साथ ही कार्यालय परिसर में रखी गाड़ी फूंक दी. इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है. हालांकि राज्य के बिजली मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय का कहना है कि बिजली विभाग द्वारा चोरी रोकने के लिए अभियान नहीं चलाया जा रहा था, बल्कि इलाके में केबल बिछाने का काम हो रहा है.
उक्त युवक को लगा कि अवैध कनेक्शन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है और उसने अपने बचाव में बिजली चोरी के लिए लगाये गये तार को हटाने का प्रयास किया.वह तार खोलने लगा, जिसकी बिजली के संपर्क में आ गया और उसकी मौत हो गयी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कम दर पर बिजली मुहैया करा रही हैं. ऐसी स्थिति में बिजली चोरी की कोई जरूरत ही नहीं है.
पुलिस के अनुसार डायमंड हार्बर के खामारकोले गांव में बिजली विभाग के कर्मचारी मरम्मत एवं केबल तार बिछाने का काम कर रहे थे. इसके लिए वे रास्ता की खुदाई कर रहे थे. स्थानीय लोगों का आरोप है कि रास्ता खुदाई के दौरान सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गयी थी. इस कारण ही उक्त युवक की करंट से मौत हो गयी. इससे आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सरिसा बिजली विभाग के कार्यालय के सामने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. कार्यालय परिसर में तोड़फोड़ की और गाड़ी में आग लगा दी. कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति संभाली.

श्यामबाजार क्रॉसिंग के पास की घटना

दमकल के चार इंजनों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
कोलकाता : श्यामबाजार क्रॉसिंग के पास देखते ही देखते बिचाली से भरा ट्रक जलकर राख हो गया. यह घटना सोमवार देर रात 11:30 बजे की है.
क्या है घटना :
जानकारी के मुताबिक, डनलप से बिचाली भरा ट्रक मध्य कोलकाता के तरफ आ रहा था. श्यामबाजार चैराहे के पास पहुंचते ही चालक व खलासी को सड़क पर खड़े लोगों की मदद से गाड़ी से धुआं निकलने का पता चला. सड़क किनारे ट्रक रोककर जांच करने पर पता चला कि बिचाली में आग लगी है.
कुछ देर में ट्रक धू-धूकर जलने लगा. खबर पाकर दो दमकल इंजन मौके पर पहुंचे. दमकलकर्मियों ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझायी, लेकिन तब तक ट्रक जलकर राख हो गया था. श्यामपुकुर थाना की पुलिस ने क्षतिग्रस्त ट्रक को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें