कला केंद्र के दीक्षांत समाराेह में कई विशिष्ट व्यक्तियों को किया गया सम्मानित
कोलकाता : कला केंद्र आज भी हमारी संस्कृति का संरक्षक बना हुआ है. कला केंद्र के कारण हमारी संस्कृति आज भी बरकरार है. ये बातें राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने कहीं. मंगलवार को प्राचीन कला केंद्र ने अपना 45वां वार्षिक दीक्षांत समारोह कोलकाता में आयोजित किया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केशरीनाथ त्रिपाठी उपस्थित थे. इस दौरान कई हस्तियों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने कहा कि कला केंद्र ने अपनी विभिन्न गतिविधियों से आज भी हमारी संस्कृति को संरक्षित रखा है. आगे भी वह अपनी गतिविधियां सफलतापूर्वक संचालित करता रहे, यही मेरी कामना है.
राज्यपाल ने इस दौरान कई विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में अभिनेत्री माधवी मुखर्जी को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड व 25 हजार की राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया. साथ ही हेमंती शुक्ला व जगन्नाथ बोस को 11 हजार रुपये की राशि देकर पुरस्कृत किया गया. इनके अलावा मोपिया नंदी को जर्नलिज्म क्षेत्र में प्रद्युत भद्र अवॉर्ड व 11 हजार एक रुपये देकर सम्मानित किया गया. इनके अलावा कार्यक्रम में शोभा कोसर, एमएल कोसर, सजल कोसर, देवाशीष मन्ना, पारोमिता मंडल, सुतपा घोष सरकार व कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.