21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रवाद की भावना को मजबूत करने की जरूरत : मेघवाल

कोलकाता : राष्ट्रवाद की भावना को मजबूत करना होगा, तभी भारत विश्व गुरु बनेगा. केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास व गंगा संरक्षण राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने ये बातें कही. वह सोमवार को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी व पंडित मदन मोहन मालवीय के जन्मदिन पर नेताजी सुभाष रोड इलाके में बीबीडी बाग डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी […]

कोलकाता : राष्ट्रवाद की भावना को मजबूत करना होगा, तभी भारत विश्व गुरु बनेगा. केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास व गंगा संरक्षण राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने ये बातें कही. वह सोमवार को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी व पंडित मदन मोहन मालवीय के जन्मदिन पर नेताजी सुभाष रोड इलाके में बीबीडी बाग डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी सेवा समिति की ओर से आयोजित विशेष समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे.

समारोह के उद्घाटन के बाद केंद्रीय मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की ईमानदारी और राष्ट्रवाद की भावना पर प्रकाश डाला. इस दौरान उन्होंने अटल जी की कई कविताएं सुनाई. उनके जन्मदिन पर समारोह आयोजन के लिए मंत्री ने उक्त समिति को बधाई दी. उन्होंने कहा कि इस तरह के समारोह में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए. इससे राष्ट्रवाद की भावना को मजबूती मिलेगी. यही भावना देश को विश्वगुरु का गौरव लौटाएगी. मेघवाल ने मालवीय को भारत रत्न प्रदान किए जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की.

इस अवसर पर अटल जी के स्वास्थ्य लाभ के लिए समिति की ओर से यज्ञ किया गया, जिसमें केंद्रीय मंत्री ने भी हवन किया. समिति के अध्यक्ष शार्दुल सिंह जैन व महामंत्री हरिकेश (गुड्डन) सिंह के प्रयास से आयोजित समारोह की अध्यक्षता उत्तर कोलकाता जिला भाजपा अध्यक्ष दिनेश पांडेय ने की जबकि संचालन शंकर बक्श सिंह ने किया.

इस अवसर पर सैकड़ों जरूरतमंदों का स्वास्थ्य परीक्षण, विद्यार्थियों में पुस्तक वितरण तथा अन्य जरूरतमंदों में वस्त्र वितरण किया गया. शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए जैन विद्यालय के प्रधानाचार्य अरूण कुमार तिवारी को गौरव सम्मान प्रदान किया गया.

उपस्थित अतिथियों में समाजसेवी लक्ष्मीकांत तिवारी, जयप्रकाश सिंह, साहित्यकार प्रेम शंकर त्रिपाठी, प्रदेश भाजपा महासचिव संजय सिंह, पार्षद विजय ओझा, भाजपा नेता शांति लाल जैन, अरूण मल्लावत, महावीर बजाज, रतन भूतोडिय़ा, नवीन भट्टड़, सरदारमल कांकडिय़ा, शुभनारायण सिंह, कमलेश सिंह, वीजेंद्र सिंह, अजय सिंह, कृष्णा सिंह, चंद्रिका बक्श सिंह, आरपी सिंह, श्रीप्रकाश सिंह, अरविंद सिंह सहित अन्य विशिष्ट जन शामिल थे.

कार्यक्रम को सफल बनाने में सज्जन सिंह, सिटू सिंह, अवधेश शर्मा, विनय सिंह, सुरेंद्र पासवान, पप्पू राय, हेमंत पांडेय, विलास सिंह, सलाउद्दीन मल्लिक, अभिषेक रंजन, नंद सिंह, अनुज कोचर, गोपाल सुथार आदि का सक्रिय योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें