कोलकाता: पिछले कई दिनों से शहर वासियों को हलकान कर रही भीषण गरमी में सोमवार को थोड़ी सी कमी देखने को मिली. धूप की शिद्दत भी पिछले दिनों की तरह नहीं थी, पर इसके बावजूद महानगर में बारिश की कोई संभावना नहीं दिखायी दे रही है.
वहीं, अलीपुर मौसम विभाग का दावा है कि राज्य के कुछ जिलों में बारिश होने की उम्मीद है, साथ ही तेज हवा भी चलने की परिस्थिति बनती दिख रही है. पिछले कई दिनों से जहां महानगर का तापमान 40 अथवा उससे ऊपर चल रहा था, वहीं सोमवार को पारा गिर कर 37 डिग्री सेलसियस पर रूक गया.
लेकिन, इससे अधिक खुश होने की जरूरत नहीं है. अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार से गरमी फिर से अपनी पटरी पर दौड़ने लगेगी. अर्थात एक दिन बाद ही शहर का पारा फिर से चढ़ जायेगा. मंगलवार को महानगर का तापमान फिर से 40 डिग्री के करीब पहुंचने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर बंगाल के कुछ जिलों एवं पूर्व मेदिनीपुर व हावड़ा में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि परिस्थिति कुछ बदली है. रविवार से गरम हवा का प्रकोप थोड़ा कम हुआ है.
रविवार शाम कुछ देर तक ठंडी हवा भी चली थी. साथ ही आसमान में बादल भी नजर आये थे, पर बारिश नहीं हुई. महानगर की गरमी ने इस बार राजस्थान व दिल्ली को भी पीछे छोड़ दिया है. इस महीने दिल्ली में अच्छी-खासी बारिश भी हुई थी, जिससे वहां के तापमान में गिरावट हुई. पर, महानगर को अभी तक ऐसी राहत नसीब नहीं हुई है.