27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी की कार में प्रेमिका से मिलने में गिरफ्तार

कोलकाता: चोरी की कार में प्रेमिका से मिलने के पहले एक कार चोर हवालात पहुंच गया, घटना बेहला इलाके की है. लाल बाजार के मोटर थेप्ट सेक्सन (एमटीएस) की टीम ने उसे गिरफ्तार किया. आरोपी का नाम कौशिक बेरा उर्फ बाबोन (24) है. वह दक्षिण कोलकाता के ठाकर पुकुर इलाके का रहने वाला है. गिरफ्तार […]

कोलकाता: चोरी की कार में प्रेमिका से मिलने के पहले एक कार चोर हवालात पहुंच गया, घटना बेहला इलाके की है. लाल बाजार के मोटर थेप्ट सेक्सन (एमटीएस) की टीम ने उसे गिरफ्तार किया. आरोपी का नाम कौशिक बेरा उर्फ बाबोन (24) है. वह दक्षिण कोलकाता के ठाकर पुकुर इलाके का रहने वाला है. गिरफ्तार आरोपी को बेहला इलाके से रविवार शाम को दबोचा गया. उसके पास से पुलिस ने चोरी की कार भी बरामद कर ली है. कार चोरी होने के बाद गत 11 अप्रैल को कार के मालिक शंभु चटर्जी ने टाला थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को जाल बिछा कर बेहला इलाके से दबोच लिया गया. सोमवार को अदालत में पेश करने पर कौशिक को चार मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि बेहला इलाके के निवासी शंभु चटर्जी नामक कार मालिक को एक ड्राइवर की जरूरत थी. इसके लिए उसने इलाके के कई लोगों को इस संबंध में बोल रखा था.

गत 11 अप्रैल को कौशिक किसी परिचित का नाम लेकर शंभु के पास पहुंचा और कार चालक के नौकरी की इच्छा जतायी. परिचित की बात सुनते हीं शंभु ने तुरंत कौशिक को कार चालक की नौकरी पर रख लिया. इसी दिन शाम को उत्तर कोलकाता के टाला इलाके में किसी विवाह स्थल में गया. शंभु का आरोप है कि विवाह स्थल से निकलने पर कार और चालक कोई भी वहां नहीं था. काफी छानबीन के बावजूद कार नहीं मिली. अंत में टाला थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी.

पल्लव के मुताबिक मामले की जांच के दौरान लाल बाजार के पुलिस कर्मियों को कौशिक की एक प्रेमिका के नाम की जानकारी मिली. इस युवती को भी कौशिक काफी दिनों से परेशान करता था. लिहाजा पुलिस ने उस युवती की मदद लेकर आरोपी को मिलने के लिए बुलाने का जाल बिछाया. मिलने की बात सुनते ही कौशिक चोरी की उस कार को लेकर प्रेमिका से मिलने पहुंच गया. जहां आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें