24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने नौ सटोरियों को किया गिरफ्तार

बड़ाबाजार में सट्टेबाज गिरोह का भांडा फूटा कोलकाता : आइपीएल टी-20 सीरीज में कोलकाता व पंजाब मैच चलने के दौरान कोलकाता पुलिस के एआरएस विभाग की टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर छापेमारी कर बड़ाबाजार से नौ सटोरियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सटोरियों के नाम रमेश तुल्सियान, श्याम चंद्र जैन, जयसिंह जैन, अशोक […]

बड़ाबाजार में सट्टेबाज गिरोह का भांडा फूटा

कोलकाता : आइपीएल टी-20 सीरीज में कोलकाता व पंजाब मैच चलने के दौरान कोलकाता पुलिस के एआरएस विभाग की टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर छापेमारी कर बड़ाबाजार से नौ सटोरियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सटोरियों के नाम रमेश तुल्सियान, श्याम चंद्र जैन, जयसिंह जैन, अशोक बजाज, मोती लाला, पवन साइकिया, अशोक सोलंकी, अनिक नाडिया व अशोक पठान बताये गये है. सभी को पोस्ता इलाके के बैशाख स्ट्रीट इलाके से शनिवार रात दबोचा गया.

इनके पास से पुलिस को 11 मोबाइल फोन, एक टीवी, एक सेटअप बॉक्स, बेटिंग शीट व 67 हजार 385 रुपये नगदी जब्त हुए है. सभी को पश्चिम बंगाल गैंबलिंग व प्राइज विनिंग ऐक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है. सभी को रविवार को बैंकशाल कोर्ट की विशेष अदालत में पेश किया गया. जहां उन्हें दो दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया है.

कैसे हुई गिरफ्तारी

संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि आइपीएल के मैच को लेकर बड़ाबाजार इलाके के एक घर में बेटिंग किये जाने की गुप्त जानकारी लालबाजार के अधिकारियों को मिली. तत्काल पोस्ता थाने की पुलिस को साथ लेकर बैशाख स्ट्रीट में एक गुप्त ठिकाने में छापेमारी की गयी. वहां मैच चलने के दौरान सभी युवकों को फोन पर लोगों से बातचीत कर बेटिंग करते हुए रंगेहाथों दबोचा. वहां से पुलिस अधिकारियों ने नौ लोगों को रंगेहाथों गिरफ्तार किया.

कभी-कभी करते हैं बेटिंग का धंधा

पल्लव का कहना है कि गिरफ्तार लोगों का किन-किन लोगों के साथ संपर्क है. अंतराष्ट्रीय बेटिंग गिरोह से इनका संपर्क है या नहीं इस बारे में पूछताछ के लिए इन्हें दो दिनों की पुलिस हिरासत में लिया गया है.

प्राथमिक पूछताछ में गिरफ्तार लोगों ने बताया कि ये सभी इलाके में तास खेलने का धंधा करते है. बेटिंग से इनका कोई लेन-देन नहीं. लेकिन रंगेहाथों बेटिंग चलाते हुए दबोचे जाने को लेकर आरोपियों ने बताया कि बड़ाबाजार व पोस्ता इलाके के लोगों के साथ कभी-कभी वे बेटिंग का धंधा करते है. लेकिन ये इनसे जुड़े नहीं है. पुलिस इनसे विस्तृत पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें