Advertisement
हिमाचल में गैस से घुटन की चपेट में आये बंगाल के श्रमिक, एक की मौत, चार गंभीर
कोलकाता/मंडी (हिमाचल प्रदेश). हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के सराज विधानसभा के बगसैड़ में ओएनजीसी के लिए काम कर रहे पश्चिम बंगाल के एक श्रमिक की गैस की घुटन से मौत हो गयी, जबकि अन्य चार की हालत गंभीर है. कई श्रमिकों को गैस की घुटन से हालत खराब होने के कारण अस्पताल में भर्ती […]
कोलकाता/मंडी (हिमाचल प्रदेश). हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के सराज विधानसभा के बगसैड़ में ओएनजीसी के लिए काम कर रहे पश्चिम बंगाल के एक श्रमिक की गैस की घुटन से मौत हो गयी, जबकि अन्य चार की हालत गंभीर है. कई श्रमिकों को गैस की घुटन से हालत खराब होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गंभीर रूप से बीमार लोगों को मंडी के जोनल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.घायलों को यहां लेकर आनेवालों ने बताया कि गुरुवार की रात की इस घटना में पांच लोगों की हालत ज्यादा खराब हुई हैं, जबकि एक की मौत हो गयी है. मृतक का नाम विश्वा कोनार बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक ये सभी श्रमिक पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आसपास के ही रहनेवाले हैं.
यहां दर्जनों श्रमिक ओएनजीसी के अधिकारियों की देखरेख में पिछले दो-तीन महीनों से जंगल में रह रहे हैं और यहां तेल और गैस का सर्वे कर रहे हैं. सर्दी से बचने के लिए हर रोज की तरह उन्होंने टेंट के अंदर जनरेटर रखा हुआ था. सभी वर्कर रात को सो गये. जब सुबह हुई, तो उनकी हालत जनरेटर से गैस निकलने की वजह से खराब हो गयी. साथ ही उनके साथी श्रमिक (विश्वा कोनार) की मौके पर ही मौत हो गयी. अस्पताल सूत्रों के अनुसार अन्य दो श्रमिकों की हालत गंभीर है और उन्हें जिला अस्पताल भेजा जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement