Advertisement
अपहरण में इस्तेमाल युवती का मोबाइल बरामद
हावड़ा के जागचा थाने में डेल्हा पुलिस ने सुपुर्द करवाया मोबाइल हावड़ा के युवक को मिला था मोबाइल कहीं पुलिस को गुमराह तो नहीं कर रहे जेल गये आरोपित गया/कोलकाता : रजनीश अपहरण मामले की गुत्थी सुलझने का नाम नहीं ले रही है. मामला और भी उलझता ही जा रहा है. पुलिस को अपहृत रजनीश […]
हावड़ा के जागचा थाने में डेल्हा पुलिस ने सुपुर्द करवाया मोबाइल
हावड़ा के युवक को मिला था मोबाइल
कहीं पुलिस को गुमराह तो नहीं कर रहे जेल गये आरोपित
गया/कोलकाता : रजनीश अपहरण मामले की गुत्थी सुलझने का नाम नहीं ले रही है. मामला और भी उलझता ही जा रहा है. पुलिस को अपहृत रजनीश से संबंधित कोई ठोस सबूत अब तक नहीं मिला है, जिसके आधार पर दावा किया जा सके कि रजनीश जिंदा है या फिर उसकी हत्या कर दी गयी है. हालांकि पुलिस अपनी जांच-पड़ताल के आधार पर यह मान कर चल रही है कि अपहरण करने वालों ने अपहृत की हत्या कर शव ठिकाने लगा दिया है.
पुलिस का कहना है कि पकड़े गये आरोपितों ने अपना अपराध कबूला है जिसके आधार पर उन्हें जेल भेजा गया है. वहीं रजनीश के घर वालों का कहना है कि यदि रजनीश की हत्या कर दी गयी है तो उससे जुड़े कोई भी अवशेष तो मिलनी चाहिए. केवल किसी कहने पर कैसे मान लिया जाये की उसकी हत्या कर दी गयी है. यही नहीं पीड़ित परिवार का कहना है कि रजनीश की हत्या जब तक साबित नहीं होती तब तक वह उसका क्रिया-कर्म कैसे करें. दूसरी ओर डेल्हा पुलिस ने संबंधित मामले में छानबीन करते हुए उस युवती का मोबाइल भी बरामद कर लिया जिस मोबाइल से वह रजनीश से बातें किया करती थी और उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया था. फिलहाल मोबाइल हावड़ा के जागचा थाने में रखवाया गया है.
क्या है मामला
रजनीश पाठक का गया से रांची जाने के क्रम में बीती 21 अक्तूबर को ही अपहरण कर लिया गया था.उसके घरवालों ने डेल्हा थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. काफी छानबीन के बाद पुलिस ने बीते दिनों चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. चार आरोपितों में से एक युवती भी शामिल है जो रजनीश को फोन कर झूठेे प्रेम जाल में फंसाया था. पकड़े गये आरोपितों ने अपराध कबूल कर लिया था और बताया है कि अपहृत की हत्या कर लातेहार के हेरंग थाना क्षेत्र के टुंडु के निकट जंगल में शव को ठिकाने लगाया गया है.
उसकी इस बात पर भरोसा कर जब डेल्हा पुलिस शव की बरामदगी के लिए टुंडु के जंगल में पहुंची तो वहां पकड़े आरोपितों में से एक सुमन पाठक ने पुलिस को खूब छकाया. उसने बताया कि शव को पुल के नीचे गड्ढा खोद कर छिपा दिया गया है. पुलिस ने सीआरपीएफ की मौजूदगी में जेसीबी से पुल के नीचे की जमीन खुदाई करवायी तो कुछ नहीं मिला.
सूत्रों का कहना है कि आरोपित के कहने पर पुलिस ने तीन जगह गड्ढा खुदवाया पर कहीं कुछ नहीं मिला. इस पर पुलिस मौके पर ही आरोपित के साथ सख्ती से पेश आयी तो उसने बताया कि शव को जला दिया गया है. इस पर उस स्थान को ढूंढा गया जिस स्थान पर शव को रख कर जलाया गया. स्थान तो पुलिस को मिल गया पर शव जलाये जाने से संबंधित कोई सबूत पुलिस को नहीं मिले. हालांकि पुलिस ने शव जलाये जाने वाले स्थान की फोटो खींची है. यही नहीं पुलिस ने सवाल उठाया कि जब वह शव को जला रहा था तो किसी ने देखा था तो उसने बताया कि गांव की एक महिला ने उनलोगों को देखा था. पुलिस ने पास के ही गांव में जांच पड़ताल की तो पता चला कि एक महिला ने शाम के वक्त कुछ लोगों को लकड़ी से कुछ जलाते हुए देखा था पर क्या जलाया जा रहा था. यह उसे पता नहीं था. जलाने वाले कौन थे यह भी पता नहीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement