21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 दिसंबर से तीन जिलों के दौरे पर रहेंगी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पहली बार बिना सीएम के होगी प्रशासनिक बैठक

कोलकाता: वर्ष 2011 में सत्ता में आने के बाद से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के प्राय: सभी जिलों में जाकर प्रशासनिक बैठक की है. अब तक राज्य में ब्लॉक व जिला स्तर पर 349 व राज्यस्तर पर 15 बैठकें कर चुकी हैं. इन सभी बैठकों की अध्यक्षता स्वयं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की है. […]

कोलकाता: वर्ष 2011 में सत्ता में आने के बाद से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के प्राय: सभी जिलों में जाकर प्रशासनिक बैठक की है. अब तक राज्य में ब्लॉक व जिला स्तर पर 349 व राज्यस्तर पर 15 बैठकें कर चुकी हैं. इन सभी बैठकों की अध्यक्षता स्वयं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की है. लेकिन 11 दिसंबर से मुख्यमंत्री तीन जिले बर्दवान, पुरुलिया व बांकुड़ा के दौरे पर जा रही हैं, लेकिन वहां होनेवाली प्रशासनिक बैठक में वह नहीं जायेंगी.
मुख्यमंत्री सिर्फ जिलाें में सभाओं को संबोधित करेंगी और पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगी. वहीं, राज्य के मुख्य सचिव मलय दे के नेतृत्व में वहां प्रशासनिक बैठक होगी.
जानकारी के अनुसार, 11 दिसंबर को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बर्दवान जिले के काकसा में जनसभा को संबोधित करेंगी, जबकि मुख्य सचिव आसनसोल में जिले के सभी अधिकारियों के साथ प्रशासनिक बैठक करेंगे. 12 दिसंबर को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सभा पुरुलिया जिले के झालदा में होगी, जबकि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में प्रशासनिक बैठक पुरुलिया टाउन में होगी. 13 दिसंबर को मुख्यमंत्री बांकुड़ा के ईदपुर में जनसभा को संबोधित करेंगी तो वहीं, मुख्य सचिव बांकुड़ा टाउन में प्रशासनिक बैठक की अध्यक्षता करेंगे.
बंगाल में राशन कार्ड आधार से लिंक कराना जरूरी नहीं : मंत्री
कोलकाता. राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने शनिवार को कहा कि बंगाल में राशन कार्ड को आधार नंबर के साथ लिंक करना अनिवार्य नहीं किया जायेगा. यहां के लोगों को बिना आधार लिंक के ही राशन दिया जायेगा. शनिवार को दमदम के बिराटी क्षेत्र स्थित ओल्ड हॉस्पिटल रोड में नयी राशन दुकान के उद्घाटन अवसर पर उन्होंने कहा कि अगर किसी का परिवार बड़ा है और उनके परिवार में सात-आठ सदस्य हैं तो क्या उन्हें राशन देना राज्य सरकार कर्त्तव्य नहीं है. जिन लोगों का बड़ा परिवार है और उन्हें परिवार का भरण पोषण करने में समस्या हो रही है तो ऐसे लोगों का राज्य सरकार राशन कार्ड बनायेगी और उन्हें राशन दिया जायेगा.

उन्होंने कहा कि राज्य का जो भी नागरिक राशन व्यवस्था के साथ जुड़ना चाहते हैं, वह राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं. उनके आवेदन की जांच कर उन्हें राज्य सरकार द्वारा राशन कार्ड प्रदान किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पूरी राशन व्यवस्था पर निगरानी रखने के लिए अब एसडीओ, बीडीओ व डीएम काे भी इससे जोड़ा जायेगा. अभी खाद्य विभाग ही राशन व्यवस्था को संचालित करता है. एसडीओ, बीडीओ व डीएम इस पर निगरानी नहीं रखते, लेकिन अब से इनको भी शामिल किया जायेगा, ताकि कालाबाजारी रोकी जा सके. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग बांग्लादेश से भारत में घुसपैठ कर रहे हैं, उन पर निगरानी रखी जायेगी और उनके खिलाफ प्रशासन को सूचना देकर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें