कोलकाता. ससुरालवालों द्वारा विवाहिता पर दहेज के लिए दवाब बनाने व हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. मृतक का नाम पापिया खातून (19) बताया जा रहा है. घटना स्वरूपनगर के सोयेदकाठी इलाके की है. विवाहिता के मायकेवालों द्वारा शिकायत करने पर पुलिस ने उसके पति और सास को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि पिछले साल जनवरी में पापिया और अामिरूल सरदार का विवाह हुआ था.
उस समय पापिया के पिता ने दहेज में 50 हजार रुपये दिये गये थे, लेकिन शादी के बाद अमिरुल के परिवारवालों ने पापिया पर फिर दहेज के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया. उसके पिता एक किसान हैं और 50 हजार रुपये देना उनके लिए संभव नहीं था. आरोप है कि पैसे ना मिलने पर पापिया के ससुरालवालों ने उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. रविवार को पापिया के अस्वस्थ होने की खबर आयी जिसके बाद उसे साड़ापुल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
स्थिति खराब होने के बाद उसे मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में रेफर किया गया जहां सोमवार को उसकी मौत हो गयी. पापिया के पिता ने उसके ससुरालवालों पर हत्या का मामला दर्ज कराया है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मंगलवार की सुबह पापिया के पति आमिरूल और उसकी सास को गिरफ्तार कर लिया.