वैश्विक शांति को कायम करने के लिए अमेरिका, भारत के साथ बेहतर रिश्ते चाहता है. वैश्विक अर्थव्यवस्था की सुधार की दिशा में भी यह महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने नयी दक्षिण पूर्व नीति घोषित की है. इससे भारत के साथ संबंध और भी बेहतर हुए हैं.
Advertisement
भारत व अमेरिका का रिश्ता हुआ और प्रगाढ़: हेलेना
कोलकाता. अमेरिका की दक्षिण एशिया मीडिया की प्रवक्ता हेलेना व्हाइट ने कहा है कि भारत और अमेरिका के बीच रिश्ता हमेशा से गर्माहट भरा रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शासनकाल में यह रिश्ता और भी प्रगाढ़ हुआ है. प्रभात खबर के वरीय संवाददाता आनंद कुमार सिंह के साथ विशेष बातचीत में हेलेना व्हाइट […]
कोलकाता. अमेरिका की दक्षिण एशिया मीडिया की प्रवक्ता हेलेना व्हाइट ने कहा है कि भारत और अमेरिका के बीच रिश्ता हमेशा से गर्माहट भरा रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शासनकाल में यह रिश्ता और भी प्रगाढ़ हुआ है. प्रभात खबर के वरीय संवाददाता आनंद कुमार सिंह के साथ विशेष बातचीत में हेलेना व्हाइट ने कहा कि अमेरिका का यह मानना है कि भारत और अमेरिका मिलकर, विश्व की बड़ी समस्याओं का खात्मा कर सकते हैं.
भारत-पाक बातचीत से सुलझाएं कश्मीर मुद्दा : कश्मीर में पाक समर्थित आतंकवाद के संबंध में उनका कहना था कि कश्मीर का मुद्दा भारत और पाकिस्तान को द्विपक्षीय बातचीत से सुलझाना होगा. जहां तक पाक अधिकृत कश्मीर की बात है, तो बलूचिस्तान में मानवाधिकार हनन के संबंध में अमेरिका ने पहले ही अपनी चिंता जतायी है. लेकिन यह भी सच है कि सभी देशों की भांति अमेरिका अपने हितों को सर्वोपरि रखता है. लेकिन आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में कोई समझौता नहीं किया जाता. पाकिस्तान में हाफिज सईद की रिहाई के संबंध में उन्होंने कहा कि अमेरिका ने इसका विरोध किया है और यह मांग की है कि मुंबई हमले के आरोपी रोहिंग्या मुद्दे पर हेेलेना का कहना था कि म्यांमार सरकार को ऐसी स्थिति बनानी होगी, ताकि विस्थापित हुए लोग वहां वापस लौट सकें.
अमेरिका कभी भी परमाणु बम की उत्तर कोरियाई नीति को स्वीकार नहीं कर सकता
उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव के संबंध में उनका कहना था कि अमेरिका कभी भी परमाणु बम की उत्तर कोरियाई नीति को स्वीकार नहीं कर सकता. हैदराबाद में ग्लोबाल आंत्रप्रेन्योर समिट में शामिल हुईं हेलेना ने इसकी तारीफ करते हुए कहा कि महिलाओं के उत्थान पर जोर दिया गया, जो बेहद सराहनीय है. यदि महिला अर्थव्यवस्था में शामिल होती है, तो पूरे समाज को फायदा होता है. उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच रिश्तों की गर्माहट को इस बात से भी समझा जा सकता है कि यूएस स्टेट डिपार्टमेंट ने अपना आधिकारिक ट्विटर हैंडल हिंदी में भी शुरू कर दिया है. वह खुद राजस्थान में दो वर्ष रहकर हिंदी सीख चुकी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement