कोलकाता. आने वाला समय ओबीसी का है और उक्त समुदाय के लोग चुनाव में एक बड़ी शक्ति साबित हों सकते है. आज इस समुदाय की अवहेलना नहीं की जा सकती है. उक्त बात प्रदेश भाजपा ओबीसी मोर्चा के उपाध्यक्ष अचिन्तो हलदर ने कही. वह कोलकाता सेंट्रल पोर्ट मंडल भाजपा ओबीसी मोर्चा के एक विशेष कार्यक्रम में बोल रहे थे.
इस दौरान प्रदेश भाजपा ओबीसी मोर्चा के उपाध्यक्ष अर्चना पाल व नबीन चंद्र घोष ने कहा कि इस राज्य में अब चुनाव के दौरान इस समुदाय की एक बड़ी भूमिका होगी क्योंकि इन्हें पता चल गया है कि अबतक उनका शोषण ही होता रहा है.
कोलकाता सेंट्रल पोर्ट मंडल भाजपा ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष सुरेन्द्र राय सहित कमलेश बाल्मिकी, भवतारण पाण्डेय, देवनारायण यादव, प्रेम प्रकाश मिश्रा मौजूद रहे.