27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटरलाॅकिंग कार्य के चलते 12 घंटे तक ट्रेनों की नो इंट्री

हिजली के लिए रेल प्रशासन की ओर से नि:शुल्क बस सेवा खड़गपुर को विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने की कवायद बालीचक व कलाइकुंडा जाने वाले यात्री रहे परेशान खड़गपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे खड़गपुर मंडल मुख्यालय में विगत चार नवंबर से इंटरलाकिंग का काम चल रहा है. रविवार को इसे अंतिम रूप देने के समय 12 घंटे […]

हिजली के लिए रेल प्रशासन की ओर से नि:शुल्क बस सेवा

खड़गपुर को विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने की कवायद
बालीचक व कलाइकुंडा जाने वाले यात्री रहे परेशान
खड़गपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे खड़गपुर मंडल मुख्यालय में विगत चार नवंबर से इंटरलाकिंग का काम चल रहा है. रविवार को इसे अंतिम रूप देने के समय 12 घंटे तक खड़गपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की नो इंट्री की घोषण की गयी थी. जिसकी वजह से रविवार को पूरे दिन यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
उल्लेखनीय है कि खड़गपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में मेल व एक्सप्रेस सहित पैसेंजर व लोकल ट्रेनों का आवागमन रद्द दिया गया. हावड़ा संभाग की ट्रेनें बालीचक, टाटानगर संभाग की ट्रेनें कलाइकुंडा, भद्रक संभाग की ट्रेनें हिजली स्टेशन से आती-जाती रहीं. यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन की ओर से खड़गपुर -हिजली के बीच नि:शुल्क बस सेवा की भी व्यवस्था की गयी थी. लेकिन कलाइकुंडा, मिदनापुर और बालीचक जाने के लिए यात्रियों को परेशानी हो रही थी. रविवार को सुबह छह बजे से आरंभ इंटरलाकिंग कार्य को शाम छह बजे पूरी तरह से अंतिम रूप दे दिया गया. खड़गपुर मंडल के वरिष्ठ मंडलीय वाणिज्यिक प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया कि खड़गपुर में विश्वस्तरीय इंटरलाकिंग कार्य हाे जाने से रेल सेवा बेहतर होगी. कार्य समाप्त होने के बाद टेस्टिंग कर फिर से ट्रेनों के आवागमन को सामान्य कर दिया जाएगा.
इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिग्नलिंग सिस्टम का कार्य हुआ पूरा
खड़गपुर स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिग्नलिंग सिस्टम का स्टॉलिंग कार्य पूरा हो गया. इसके चलते खड़गपुर सेक्शन में सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन बंद रहा.
इस कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. कार्य के अंतिम दिन रविवार (19 नवंबर) को 43 मेल-एक्सप्रेस, 13 पैसेंजर, 13 एमईएमयू जबकि 40 ईएमयू ट्रेनों को रद्द किया गया. इसके साथ ही पांच स्पेशल ट्रेनें भी रद्द रहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें