24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेसबुक से दोस्ती, प्यार, धोखा आैर ब्लैकमेल

दो बच्चों का पिता होने के बावजूद अविवाहित होने का ढोंग कर मिलने आता था हावड़ा : प्रेम संबंध टूट जाने के बाद प्रेमिका को ब्लैकमेल करने आैर रुपये नहीं देने पर उसकी तस्वीर को सुपरकम्पोज कर सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार किया है. […]

दो बच्चों का पिता होने के बावजूद अविवाहित होने का ढोंग कर मिलने आता था

हावड़ा : प्रेम संबंध टूट जाने के बाद प्रेमिका को ब्लैकमेल करने आैर रुपये नहीं देने पर उसकी तस्वीर को सुपरकम्पोज कर सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार किया है. प्रेमी विवाहित है. हावड़ा सिटी पुलिस ने उसे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है. ट्रांजिट रिमांड पर पुलिस आरोपी प्रेमी को लेकर हावड़ा पहुंची. रविवार को उसे सीजेएम अदालत में पेश किया गया. न्यायाधीश ने उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
आरोपी का नाम मनोज शर्मा (30) है. वह उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का रहनेवाला है. आरोपी पर आइपीसी 506, 354 ए, 354 डी, 509, 506 सहित अन्य धाराएं दर्ज की गयी हैं. पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. साथ ही उसके मोबाइल को भी जब्त कर लिया गया है.
क्या है घटना
मनोज गाजियाबाद के विजयनगर का रहनेवाला है. वह एक मोबाइल कंपनी में कार्यरत है. घर पर माता- पिता, भाई के अलावा पत्नी आैर दो बच्चे हैं. पिछले वर्ष जुलाई महीने के अंत में मनोज की दोस्ती फेसबुक के जरिये शिवपुर की रहने वाली स्नातक की छात्रा के साथ हुई. दोस्ती प्यार में बदल गया. हालांकि छात्रा को यह नहीं पता था कि प्रेमी विवाहित के साथ-साथ दो बच्चों का पिता भी है. प्रेमी ने भी इस राज को राज ही बनाये रखा. प्यार परवान चढ़ा. मनोज प्रेमिका से मिलने के लिए कोलकाता आने लगा. विक्टोरिया मेमोरियल में दोनों की मुलाकात होती थी. शाम को फिर वह गाजियाबाद चला जाता था. यह सिलसिला चलता रहा. दोनों व्ह्वाट्सएप के जरिये बाते करते थे. प्रेमी के अनुसार, प्रेमिका अपनी कई तस्वीरें उसे भेजती थी, जिसमें कुछ तस्वीरें बेहद निजी थीं. करीब डेढ़ साल तक दोनों का प्यार बरकरार रहा. इसी दौरान इस वर्ष दुर्गापूजा के पहले प्रेमिका को पता चला कि मनोज विवाहित है. यह जानते ही प्रेमिका ने संबंध तोड़ लिया. आरोप है कि आरोपी उसकी तस्वीर दिखाकर उसे ब्लैकमेल करने लगा. साथ ही पांच लाख रुपयों की मांग की. रुपये नहीं देने पर प्रेमिका की तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी दी. पीड़िता ने पूरी घटना की जानकारी परिजनों को दी. शिवपुर थाने में प्रेमी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी. पुलिस की एक टीम गाजियाबाद पहुंची आैर 16 नवंबर को उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपी के मोबाइल फोन को खंगाल रही है.
मोबाइल में पीड़िता की कई तस्वीरें कैद हैं. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
मैं कोलकाता के एक कॉलेज में बी कॉम की छात्रा हूं. फेसबुक से दोस्ती हुई थी. मुझे नहीं मालूम था कि वह विवाहित है. मालूम होते ही मैंने संबंध तोड़ लिये. मेरी कुछ तस्वीरें उसके पास थीं. उसने मुझे धमकी दी कि संबंध तोड़ने के बाद वह मेरी तस्वीरों को सुपर कम्पोज कर अपलोड कर देगा. उसने मुझसे रुपये भी मांगे. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें