24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरोध प्रदर्शन से फिर गरमाया गौड़बंग विश्वविद्यालय

मालदा: मालदा के गौड़बंग विश्वविद्यालय परिसर में सोमवार को छात्रों के प्रदर्शन को लेकर भारी तनाव छा गया. प्रदर्शनकारियों ने विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ पोस्टर लगाने की कोशिश की तो टीएमसीपी के साथ उनलोगों का झड़प शुरू हो गया. हालांकि जल्द ही कुछ छात्रों ने बीच बचाव करते हुए परिस्थिति को नियंत्रित कर लिया. इस […]

मालदा: मालदा के गौड़बंग विश्वविद्यालय परिसर में सोमवार को छात्रों के प्रदर्शन को लेकर भारी तनाव छा गया. प्रदर्शनकारियों ने विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ पोस्टर लगाने की कोशिश की तो टीएमसीपी के साथ उनलोगों का झड़प शुरू हो गया. हालांकि जल्द ही कुछ छात्रों ने बीच बचाव करते हुए परिस्थिति को नियंत्रित कर लिया. इस मामले पर विश्वविद्यालय प्रबंधन की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली.


प्रदर्शनकारी छात्रों का आरोप है कि पिछले 6 नवंबर से विश्वविद्यालय की वेबसाईट ठप है. जिससे स्नातक श्रेणी में रजिस्ट्रेशन का काम रुक गया है. ऑनलाइन काउंसेलिंग प्रक्रिया भी ठप है. पिछले अगस्त महीने में स्नातक के प्रथम व द्वितीय वर्ष के परिणाम प्रकाशित होने की बात थी, लेकिन अब तक नहीं हुआ है. इसबीच विश्वविद्यालय के वीसी कोलकाता में है, तो रजिस्ट्रार व कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन भी छुट्टी पर हैं. इधर, विद्यार्थियों का समय बर्बाद हो रहा है.

इनसब परेशानियों को लेकर सोमवार को विश्वविद्यालय के कुछ छात्रों ने विरोध प्रदर्शन का रुख किया. प्रदर्शनकारी छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में पोस्टर लगाने की कोशिश की तो तृणमूल छात्र परिषद के सदस्य उनलोगों से पोस्टर छीनने लगे. इसे लेकर दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की शुरू हो गयी. हालांकि जल्द ही कुछ विद्यार्थियों ने बीचबचाव कर माहौल को शांत करने की कोशिश की. लेकिन इसके बाद भी टीएमसीपी सदस्यों ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ स्लोगन देते रहे. उनलोगों का कहना है कि विश्वविद्यालय ठीक से ही चल रहा है. छात्र अकारण शिक्षा संस्थान को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि गौड़बंग विश्वविद्याल प्रबंधन आर्थिक घोटाला समेत एक के बाद एक आरोपों में घिर रहा है. सोमवार को इसे लेकर विश्वविद्यालय परिसर में भारी तनाव छा गया. घटना को लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं जताई गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें