27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर मंगलवार को ब्रात्य लगायेंगे जनता दरबार

कोलकाता: राज्य की सूचना व प्रौद्योगिकी मामलों के मंत्री व दमदम के विधायक ब्रात्य बसु प्रत्येक मंगलवार को जनता दरबार लगायेंगे और उनकी समस्याओं को सुनेंगे. दमदम नगरपालिका के चेयरमैन हरेंद्र सिंह ने रविवार को दमदम नगरपालिका के तृणमूल कांग्रेस के आठ नंबर वार्ड के अध्यक्ष तारक पाठक के नेतृत्व में आयोजित रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य […]

कोलकाता: राज्य की सूचना व प्रौद्योगिकी मामलों के मंत्री व दमदम के विधायक ब्रात्य बसु प्रत्येक मंगलवार को जनता दरबार लगायेंगे और उनकी समस्याओं को सुनेंगे. दमदम नगरपालिका के चेयरमैन हरेंद्र सिंह ने रविवार को दमदम नगरपालिका के तृणमूल कांग्रेस के आठ नंबर वार्ड के अध्यक्ष तारक पाठक के नेतृत्व में आयोजित रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर व वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान समारोह के उदघाटन के अवसर पर ये बातें कहीं. तृणमूल कांग्रेस के सांसद व पूर्व मंत्री सौगत राय ने भी शिविर के आयोजन की प्रशंसा की.
कार्यक्रम के दौरान पूर्व चेयरमैन संजीव चंद, उप चेयरमैन वरुण भट्ट, सीआइसी उत्तम राय चौधरी, सीआइसी रवीन डेरिया, सीआइसी रिंकू दत्त दे, तृणमूल कांग्रेस के आठ नंबर वार्ड के सचिव तपन राय, उपाध्यक्ष तरुण गुहा राय, सहायक सचिव रंजन पाठक, कार्तिक कुंडू सहित दमदम नगरपालिका के अन्य पार्षद व तृणमूल कांग्रेस के समर्थक उपस्थित थे.
उन्होंने कहा कि श्री बसु इससे पहले भी अन्य इलाकों में जनता से मिलते रहे हैं, लेकिन अब दमदम नगरपालिका के वार्ड नंबर तीन, चार और पांच के पास सुल्तानपुर (दो) के पंचायतपुर के कार्यालय में महीने के चौथे मंगलवार व दूसरे मंगलवार को आठ नंबर वार्ड के तृणमूल कार्यालय में बैठेंगे. इसके साथ ही पहले व तीसरे मंगलवार को दक्षिण दमदम नगरपालिका के इलाकों में बैठेंगे. उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी के समर्थक व अन्य कोई भी बिना किसी नेता की मदद से अपनी समस्या लेकर पहुंच सकता है और मंत्री से अपनी बात कह सकता है.
14 को दमदम नगरपालिका के कर्मचारी करेंगे रक्तदान
दमदम इलाके में डेंगू के प्रकोप व रक्त की कमी को देखते हुए दमदम नगरपालिका की ओर से 14 नवंबर को नगरपालिका में रक्तदान शिविर के आयोजन किया जायेगा. श्री सिंह ने बताया कि इलाके में वायरल बुखार का प्रकोप बढ़ा हुआ है. वायरल बुखार से प्लेटलेट्स कम हो रही है. ऐसी स्थिति में प्लेटलेट्स की जरूरत होती है. रक्तदान के बाद केवल तीन दिनों तक ही प्लेटलेट्स निकाली जा सकती है. ऐसी स्थिति में वर्तमान स्थिति में रक्तदान शिविर का अायोजन बहुत ही महत्वपूर्ण है. राज्य के खाद्य मंत्री व उत्तर 24 परगना जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष ज्योतिप्रिय मल्लिक ने सभी नगरपालिकाओं को रक्तदान शिविर के आयोजन का निर्देश दिया है. इसी निर्देश के मद्देनजर 14 नवंबर को दमदम नगरपालिका द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा, जहां नगरपालिका के कर्मचारी रक्तदान करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें