27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कस्टम अधिकारी बता कर 60 हजार डॉलर किये गायब

कोलकाता. खुद को कस्टम विभाग का अधिकारी बताकर जांच के नाम पर एक म्यांमार नागरिक के 60 हजार डाॅलर और दो मोबाइल फोन गायब करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के नाम नौशाद अली (50) और मोहम्मद अफरोज (39) बताये गये हैं. घटना की शिकायत 28 अक्तूबर को न्यू […]

कोलकाता. खुद को कस्टम विभाग का अधिकारी बताकर जांच के नाम पर एक म्यांमार नागरिक के 60 हजार डाॅलर और दो मोबाइल फोन गायब करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के नाम नौशाद अली (50) और मोहम्मद अफरोज (39) बताये गये हैं. घटना की शिकायत 28 अक्तूबर को न्यू मार्केट थाने में दर्ज करायी गयी थी.
क्या है मामला : विगत 28 अक्तूबर को म्यामांर का निवासी एएम क्याव सदर स्ट्रीट स्थित इंडियन म्यूजियम के पास अरफत मुस्तफा नामक एक मित्र के साथ खड़ा था. तभी वहां दो लोग आये. शिकायत के अनुसार दोनों ने खुद को कस्टम विभाग के अधिकारी बताया और उसकी जांच करने की बात कही. एएम क्याव और उसके दोस्त को उन्होंने एक वाहन में बैठा लिया.

आरोप के अनुसार जांच के नाम पर दोनों ने म्यांमार निवासी के बैग से 60 हजार डॉलर और दो मोबाइल फोन गायब कर लिये. न्यू मार्केट थाने में भारतीय दंड विधान की धारा 120बी, 419, 341 और 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी. जांच में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. नौशाद करया थाना अंतर्गत तिलजला शिवतल्ला लेन का निवासी है, जबकि मोहम्मद अफरोज का प्रगति मैदान थाना अंतर्गत उत्तर पंचानन ग्राम इलाके में घर है. घटना के दौरान इस्तेमाल किये वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया है. आरोपियों से पूछताछ द्वारा उपरोक्त गोरखधंधे में अन्य किसी व्यक्ति के शामिल होने की बात का पता लगाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें