Advertisement
राहुल ने पोर्टल के खिलाफ दर्ज करायी शिकायत
कोलकाता : भाजपा के केंद्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने एक वेब पोर्टल के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है. आरोप है कि उस पोर्टल ने लिखा था कि श्री सिन्हा तृणमूल कांग्रेस ज्वाइन करेंगे. इसके लिए उन्होने तृणमूल कांग्रेस नेता व सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय से घर जाकर मुलाकात की है. इससे नाराज राहुल सिन्हा […]
कोलकाता : भाजपा के केंद्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने एक वेब पोर्टल के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है. आरोप है कि उस पोर्टल ने लिखा था कि श्री सिन्हा तृणमूल कांग्रेस ज्वाइन करेंगे. इसके लिए उन्होने तृणमूल कांग्रेस नेता व सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय से घर जाकर मुलाकात की है.
इससे नाराज राहुल सिन्हा शुक्रवार को जोड़ासांकू थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की. वहां से श्री सिन्हा रानी
रासमणि एवेन्यू हो रही भाजपा की सभा में पहुंचे. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बंगाल में भाजपा बढ़ रही है और अपना पतन देखते हुए तृणमूल कांग्रेस अब गंदगी पर उतर आयी है. लोगों का चरित्र हनन किया जा रहा है. उन्होने कहा : मैं भाजपा का सैनिक हूं और मेरी पहचान भाजपा से है.
ऐसे में चोर के साथ जाकर राजनीति करूंगा, इतना बुरा वक्त मेरा नहीं आया है. मैं भाजपा में था और हूं और रहूंगा. बौखलायी तृणमूल कांग्रेस तरह-तरह का आरोप लगा कर लोगों को गुमराह करना चाह रही है. उस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है, क्योंकि भाजपा जिस रफ्तार से बढ़ रही है. वह सत्ता पक्ष की विदाई का संदेश है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement